चीन में नाव पलटने से 22 की मौत

इमेज स्रोत, AP
चीन में यांगत्सी नदी में एक टगबोट यानी जहाज खींचने वाली नाव के पलटने से 22 लोगों की मौत हो गई है.
यह हादसा जियांग्सू प्रांत में झांगज़ियागांग के नज़दीक गुरुवार को हुआ. सरकारी मीडिया ने इसकी पुष्टि की है.
नाव को नदी में परीक्षण के लिए उतारा गया था और उसी दौरान यह पलट गई.
उसमें 25 लोग सवार थे. इनमें आठ विदेशी भी थे जो सिंगापुर, भारत, मलेशिया और जापान के नागरिक हैं.
हादसा
तीन लोगों को बचा लिया गया लेकिन एक व्यक्ति की तलाश अभी जारी है.

इमेज स्रोत, EPA
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि बचाए गए तीन नागरिक चीन के हैं.
क़रीब 30 मीटर लंबी नाव पर हादसे के समय इसके मालिक और इंजीनियरों की टीम सवार थी.
इस हादसे में बचे वांग चेन्हुआ ने बताया कि नाव का कॉकपिट 20 सेकंड के भीतर ही पानी से भर गया था और उन्होंने एक पंप को पकड़कर अपनी जान बचाई.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












