सिंगापुर के सबसे बड़े नेता की हालत नाज़ुक

ली कुआन यू

इमेज स्रोत, Reuters

सिंगापुर के संस्थापक ली कुआन यू की हालत बेहद नाज़ुक है और वो अस्पताल में भर्ती हैं.

सिंगापुर सरकार ने कहा है कि 91 साल के ली को फ़रवरी की शुरुआत में निमोनिया की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बुधवार को प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी किया, "ली कुआन यू आईसीयू में हैं. उनकी हालत और गंभीर हो गई है."

ली ने 31 सालों तक सिंगापुर का नेतृत्व किया और उन्होंने इस महज़ एक छोटे से बंदरगाह पर बसे शहर को इस हालत में लाया कि उसे इस दौर का वैश्विक आर्थिक केंद्र बनाने का श्रेय दिया जाता है.

ली कुआन यू

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ली कुआन यू 1965 में सिंगापुर की स्वतंत्रता के बाद देश के पहले प्रधानमंत्री बने

उन्होंने 1990 में पद छोड़ दिया था, लेकिन इसके बाद भी वो एक प्रमुख राजनीतिक हस्ती बने रहे.

उनके बेटे ली सिएन लूंग सिंगापुर के प्रधानमंत्री हैं और इस साल सिंगापुर एक स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर अपनी 50वीं वर्षगांठ मना रहा है.

सरकार ने फ़रवरी में कहा था कि ली की हालत नाज़ुक है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

मंगलवार को यह कहा गया था कि उन्हें संक्रमण की परेशानी भी है और उनका इलाज़ एंटीबायोटिक से हो रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>