सिंगापुर सबसे महंगा, भारतीय शहर सस्ते

इमेज स्रोत, AFP
विश्व के सबसे मंहगे शहरों में से एक सिंगापुर आज भी अव्वल नंबर पर बना हुआ है.
इकॉनॉमिस्ट पत्रिका के इकॉनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के एक ताज़ा सर्वे में ऐसा कहा गया है.
सबसे मंहगे शहरों में सिंगापुर के बाद पेरिस, ओस्लो, ज़्यूरिख और सिडनी का नाम आता है.
कराची सस्ते शहरों में सबसे आगे है, जबकि भारतीय शहरों बंगलौर, मुंबई और चेन्नई को भी सस्ता माना गया है.
न्यूयॉर्क है आधार
इकॉनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट(ईआईयू) के इस सर्वे में न्यूयॉर्क को आधार बनाते हुए 133 शहरों का सर्वेक्षण किया गया और इसमें 160 सर्विसिज़ और उत्पादों की कीमत को ध्यान में रखा गया है.
इसके मुताबिक मंहगे शहरों की सूची में पहले पांच शहरों का ना बदलना हैरान करने वाला है, खासतौर पर जबकि तेल की कीमतें दुनिया भर में गिरी हैं और बाज़ार डिफ़्लेशन का दबाव झेल रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
दुनिया के सबसे सस्ते शहरों में कराची का नाम सबसे ऊपर है जबकि तीन भारतीय शहरों बंगलौर, मुंबई और चेन्नई का नाम भी सस्ते शहरों की सूची में है.
ईआईयू के मुताबिक एशिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक व्यवस्था भारत में कम मज़दूरी और कुछ बुनियादी चीज़ों पर आर्थिक सहायता के चलते इन शहरों का नाम सस्ते शहरों में शामिल हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












