लंदन नहीं, पेरिस है छात्रों के लिए सबसे अच्छा शहर

पेरिस

शहरों की ताज़ा रैंकिंग में लंदन को पीछे छोड़ते हुए पेरिस ने छात्रों के लिए सबसे अच्छा शहर होने का ख़िताब हासिल किया है.

क्युएस शहरों की नई सूची के मुताबिक़ में लंदन शीर्ष स्थान पर जगह बनाने में दो अंकों से चूक गया.

ब्रिटेन के दो शहरों मैनचेस्टर और एडिनबर्ग टॉप 50 में अपनी जगह बनाई.

मैनचेस्टर को 29वाँ और एडिनबर्ग को 32वां स्थान मिला.

'अद्वितीय नाइटलाइफ़'

लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन ने कहा, "लंदन दुनिया भर से प्रतिभाशाली छात्रों को अपनी ओऱ आकर्षित करता है, यह हैरानी की बात नहीं है."

पेरिस
इमेज कैप्शन, पेरिस में रहना, खाना और पढ़ना दुनिया के बाकी शहरों के मुकाबले सस्ता है. यहाँ के स्नातकों के पास नौकरी के अवसर भी बेहतर हैं.

उन्होंने आगे कहा, "लंदनमें विश्व के किसी भी शहर से ज़्यादा पहली श्रेणी के उच्च शिक्षण संस्थान हैं."

बोरिस जॉनसन कहते हैं, "छात्र राजधानी की हरियाली और अद्वितीय नाइटलाइफ़ का भरपूर फ़ायदा उठाते हैं. यहाँ की गलियां बेहद सुरक्षित हैं. परिवहन और आधारभूत संरचना में काफ़ी निवेश हो रहा है."

लेकिन ताज़ा रैंकिंग के मुताबिक़ पेरिस ने लंदन को लगातार दूसरे साल पीछे छोड़ा है, क्योंकि <link type="page"><caption> यहाँ पढ़ाई </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131008_britain_education_ss.shtml" platform="highweb"/></link>करना सस्ता नहीं है."

"हालांकि पेरिस की संस्थाओं ने ताज़ा क्युएस रैंकिग में बेहतर प्रदर्शन किया है. वहां के स्नातक छात्रों के रोज़गार की संभावनाएं और बेहतर जीवन स्तर में मिले उच्च अंकों ने पेरिस को एक बार फिर से दुनिया का 'बेस्ट स्टूडेंट सिटी' बना दिया है."

पसंदीदा शहर

इस रैंकिंग में शामिल होने के लिए शहर की जनसंख्या 2,50,000 से ज़्यादा होनी चाहिए. इस शहर में विश्वस्तर की रैंकिंग वाले दो विश्वविद्यालय होने चाहिए.

दुनिया के लगभग 98 शहर इस मानक को पार करते हैं.

जॉनसन बताते हैं, "लंदन, मैनचेस्टर और एडिनबर्ग सभी शहरों को छात्रों के अनुपात के लिए 90 से अधिक अंक मिले, यह दुनियाभर के छात्रों में ब्रिटेन की लोकप्रियता बताता है."

उन्होंने कहा कि लंदन को विश्वविद्यालयों की रैंकिंग वाले मानक पर सबसे अधिक 100 अंक मिले, "यह लंदन को विश्व के उच्चस्तरीय रैंकिंग वाले विश्वविद्यालयों का शहर बनाता है."

यूनिर्सिटी कॉलेज लंदन, इंपीरियल औऱ किंग्स कॉलेज लंदन दुनिया के विश्वविद्यालयों की टॉप 20 रैंकिग में शानमिल थे.

<itemMeta>hindi/multimedia/2013/10/131017_student_demonstration_paris_gallery_rd</itemMeta> और रहना लंदन के मुकाबले सस्ता है. इस <link type="page"><caption> शहर के स्नातकों </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/business/2012/07/120711_university_india_gratuates_sm.shtml" platform="highweb"/></link>को नियोक्ता प्रमुखता देते हैं.

इस सूची में अमरीका के सबसे ज़्यादा शहर टॉप 50 में शामिल हैं. इसके बाद छह शहरों के साथ ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है. ब्रिटेन और कनाडा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के क्लिक करें एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें<link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>