ज़ोख़र के वकील ने मुवक्किल को दोषी बताया

अभियुक्त के वकील ने मानी बोस्टन धमाके के अभियुक्त की भूमिका

इमेज स्रोत, ARTLEN

बॉस्टन धमाके के मुख्य अभियुक्त ज़ोख़र सारनाइफ़ की वक़ील ने ज्यूरी के सामने अपने मुवक्किल को दोषी बताया.

वकील ने कहा कि उस रूसी किशोर ने ही बम विस्फोट किया था.

अमरीका के बॉस्टन शहर में अप्रैल 2013 को हुए मैराथन के दौरान दो प्रेशर कुकर बमों से ज़बरदस्त धमाके किए गए थे. इसमें तीन लोग मारे गए थे और तक़रीबन 260 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए थे.

'बड़े भाई के दवाब में'

टेमरलेन और ज़ोख़र ज़ारनाएव

इमेज स्रोत, AP

वकील जूडी क्लार्क ने अदालत को यह बताया कि 21 वर्षीय ज़ोखर ने ही धमाका किया था. वह अपने बड़े भाई टैमूरलेन के प्रभाव में आ गए थे. टैमूरलेन को पुलिस ने गोली मार दी थी.

क्लार्क ने कहा, “हम यह साबित करने की कोशिश करेंगे कि टैमूरलेन ही धमाके के मास्टरमाइंड थे. ज़ोख़र पर बड़े भाई का काफी असर था.”

क्लार्क ने कहा के वह यह बताएंगी कि पूरी योजना टैमूरलेन की थी, उसने अपने छोटे भाई पर दवाब डाल कर उसे अपने साथ ले लिया.

इस स्वीकारोक्ति को बचाव पक्ष के वकीलों की नई रणनीति माना जा रहा है.

पुलिस कार्रवाई में टैमूरलेन मारे गए थे, जबकि ज़ोखर को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>