इटली के पास ठंड से 27 प्रवासियों की मौत

इटली तट के पास प्रवासी

इमेज स्रोत, AP

इटली के समुद्री तट से 160 किमी दूर लंपेडूज़ा द्वीप के पास ठंड से कम से कम 27 प्रवासियों की मौत हो गई है.

इटली कोस्ट कार्ड के अनुसार, हाइपोर्थमिया से मरने वाले ये प्रवासी दरअसल नाव पर सवार 105 प्रवासियों के एक दल का हिस्सा थे. इन्हें इटली की समुद्री सीमा से करीब 160 किमी की दूरी पर पाया गया.

मुश्किल में फंसने के बाद प्रवासियों ने सैटेलाइट टेलीफोन से मदद बुलाई.

ख़राब मौसम के कारण तापमान लगभग जमा देने वाला और समुद्री लहरों की ऊंचाई करीब आठ मीटर ऊंची हो गई थी.

लंपेडूज़ा द्वीप पर हेल्थकेयर अधिकारी पिट्रो बारतोला ने बताया कि ये प्रवासी इलाके में गश्त लगाने वाले दो नावों के खुले डेस्क पर मौजूद थे. किनारे पहुंचने में तकरीबन 18 घंटे थे.

बारतोलो कहते हैं, "वे तेज हवाओं और समंदर की ऊंची लहरों के बीच पूरी तरह भीग रहे थे."

प्रवासी हादसा

इटली तट के पास प्रवासी

इमेज स्रोत, AP

इटली प्रवासियों से जुड़ा ये हादसा कोई पहला नहीं है.

अक्टूबर 2013 में भी तट की ओर आ रहे 366 प्रवासियों की मौत हो गई थी.

ऐसे में <link type="page"><caption> इटली</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/12/141228_italy_ferry_fire_sdp" platform="highweb"/></link> ने मेयर नॉस्ट्रम नाम से बचाव अभियान की शुरुआत की थी. मगर एक साल बाद ही यह रुक गया.

<bold>(यदि आप बीबीसी हिन्दी का एंड्रॉएड ऐप देखना चाहते हैं तो यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. सोशल मीडिया जैसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी आप हमें फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>