मरीन मसला: इतालवी पीएम का मोदी को फ़ोन

इटली के नौसैनिक

इमेज स्रोत, AFP

इटली के प्रधानमंत्री मैटियो रेंज़ी ने इटली के दो नौसैनिकों पर भारत में चल रहे हत्या के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है.

समाचार एजेंसियों पीटीआई और इटली की एएनएसए के मुताबिक रेंज़ी ने (सोमवार को) मोदी से बातचीत में इस मसले के 'तेज़, सकारात्मक हल' की उम्मीद जताई है. भारत सर

भारत सरकार के मुताबिक मोदी ने कहा है कि भारत में न्यायपालिका स्वतंत्र और निष्पक्ष है और ये मामला अदालत के विचाराधीन है.

<link type="page"><caption> पढ़ें: इतालवी नौसैनिकों को मौत की सज़ा नहीं</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/02/140224_italian_marines_no_death_penalty_rd.shtml" platform="highweb"/></link>

सरकारों के अलग-अलग मत

मैसिमिलानो लाटोरे और सल्वाटोर गिरोने नाम के इन दो इतालवी नौसैनिकों पर फ़रवरी 2012 में केरल के नज़दीक समुद्र में दो भारतीय मछुआरों, वैलेंटीन और अजेश बिंकी की हत्या का आरोप है.

इटली के नौसैनिक

इमेज स्रोत, Reuters

वहीं इतालवी नौसैनिकों का कहना है कि उन्होंने मछुआरों को ग़लती से समुद्री डाकू समझकर गोली चलाई थी.

इटली की सरकार का कहती आई है कि ये घटना भारत की समुद्री सीमा के बाहर हुई और इसमें अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता होनी चाहिए.

भारत सरकार सुप्रीम कोर्ट को ये पहले ही बता चुकी है कि दोषी पाए जाने पर भी दोनों को मौत की सज़ा नहीं होगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>