समुद्री जहाज़: सैकड़ों सवार, चालक फ़रार

इमेज स्रोत, n
इटली के कोस्ट गार्डों के अनुसार करीब चार सौ प्रवासियों से भरा हुआ एक व्यापारिक समुद्री जहाज़ इटली की तरफ़ आ रहा है. हालांकि इसपर चालक दल का कोई सदस्य नहीं है.
'दी एज़ादीन' नाम के इस जहाज पर सियरा लियोन का झंडा लगा हुआ है.
कोस्ट गार्डों के अनुसार ख़तरनाक़ समुद्री लहरों की वजह से जहाज पर बिजली नहीं है.
दी आइसलैंड के कोस्ट गार्ड ने बीबीसी को बताया कि उनका एक पोत जहाज़ को सुरक्षित लाने में मदद कर रहा है.
मानव तस्कर

इमेज स्रोत, AFP
बुधवार को द ब्लू स्काई एम नाम के एक जहाज से 970 प्रवासियोंको बचाया गया था. इसके चालक दल के लोग जहाज को आटोपायलट मोड में डालकर चले गए थे. माना जा रहा था कि वो मानव तस्कर थे. इस पर सवार अधिकांश लोग सीरियाई और कुर्द हैं.
दी आइसलैंड के कोस्ट गार्ड ने बीबीसी से कहा कि ख़राब मौसम और समुद्र में उठती ऊंची लहरों की वजह से 73 मीटर लंबे इस जहाज को किनारे लाने में परेशानी हो रही है. यह जहाज इटली के दक्षिण-पूर्वी सिरे से क़रीब 65 किमी दूर है.
दी एज़ादीन पर सवार एक प्रवासी ने किसी तरह से मैरीटाइम रेडियो की मदद से ख़तरे का संदेश दिया था.

इमेज स्रोत, epa
दी आइसलैंड के कोस्ट गार्ड के मुताबिक़ इस संदेश में कहा गया,''हमारे जहाज पर चालक दल का कोई सदस्य नहीं है, हम इटली की ओर बढ़ रहे हैं. हमारे पास कोई रास्ता दिखाने वाला नहीं है.''
दी एज़ादीन करीब 50 साल पुराना है और इसका उपयोग पशुओं को ढोने में किया जाता है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












