'हम चूहों की तरह जलकर मर जाएंगे'

इटली फ़ेरी

इमेज स्रोत, AP

इटली के एक समुद्री जहाज़ में आग लगने के बाद उसमें फंसे 250 लोगों ने धुँए, ख़ासी सर्दी और तेज़ समुद्री हवाओँ का सामना करते हुए दूसरा दिन बिताया है.

ग्रीस के कोर्फू द्वीप के उत्तर पूर्व में इटली के एक यात्री जहाज़ में आग लगने के बाद आशंका है कि अब भी 250 से ज़्यादा लोग इसमें फंसे हुए हैं.

इटली का ये जहाज़ ग्रीस के कोर्फू द्वीप के उत्तर पूर्व में स्थित है. इसमें कुल 478 लोग सवार थे जिसमें से 200 से अधिक लोगों को एयरलिफ़्ट कर बचा लिया गया है.

इटली फ़ेरी

इमेज स्रोत, AP

अधिकारियों ने बताया कि जहाज़ में सवार ग्रीस के एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया है.

तेज़ समुद्री लहरों और हवा के तेज़ बहाव की वजह से बचाव कार्य में ख़ासी दिक़्क़तें आ रही हैं.

इटली के प्रधानमंत्री मेटेयो रेंज़ी ने कहा, "ये एक लंबी काली रात है."

इटली फ़ेरी

इमेज स्रोत, Getty

नॉर्मन एटलांटिक का ये समुद्री जहाज़ ग्रीस के पटरास से इटली के एनकोना जा रहा था.

फेरी के कार डेक में लगी आग धीरे-धीरे पूरे जहाज़ में फैल गई.

घबराए हुए तमाम यात्री फेरी के डेक पर आ गए और मदद के लिए चिल्लाने लगे.

इटली फ़ेरी

इमेज स्रोत, EPA

इटली सरकार के मुताबिक़ ये उनके इतिहास के सबसे जटिल बचाव कार्यों में से एक है.

ग्रीस सरकार के एक मंत्री ने बताया, "इस इलाक़े में कोहरे की वजह से बचाव कार्य में बड़ी तकलीफ़ पेश आ रही है."

इटली फ़ेरी

इमेज स्रोत, AP

जहाज में मौजूद एक ख़ानसामे की पत्नी ने मीडिया को बताया, "मेरे पति ने मुझे फ़ोन किया और कहा, हम सब चूहों की तरह जलकर मर जाएंगे. मैं सांस भी नहीं ले पा रहा हूं. भगवान हमें बचाए."

इटली फ़ेरी

इमेज स्रोत, AP

एक और यात्री ने ग्रीक टीवी स्टेशन मेगा को बताया, "हम सब हिले हुए हैं. पूरे जहाज़ में धुआं ही धुआं भर गया है. जहाज़ उबल रहा है. हमारे नीचे सब कुछ जल रहा है. हमें बचाने आई नौकाएं वापस जा चुकी हैं."

रिपोर्टों के मुताबिक़ समुद्र में मौजूद व्यापारिक जहाज़ इसके आसपास जमा होकर फेरी को समुद्री लहरों से बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)