सैकड़ों अप्रवासियों के डूबने की आशंका

इमेज स्रोत, AFP
अफ़्रीका और मध्य-पूर्व से यूरोप जाने की कोशिश कर रहे सैकड़ों लोगों के एक नाव डूबने की वजह से मारे जाने की आशंका है.
ये हादसा पिछेल गुरुवार को माल्टा के क़रीब हुआ है.
इंटरनेशनल ऑर्गेनाइज़ेशन फ़ॉर माइग्रेशन के अनुसार इस नाव में सवार 500 लोग इटली में प्रवेश करने की कोशिश में थे.
इस हादसे में बचे दो लोगों ने बताया कि मानव तस्करों ने जानबूझ कर नाव डूबा दी क्योंकि लोगों ने बीच समंदर में छोटी नाव में स्थानातंरित होने से इंकार कर दिया था.
माल्टा के अधिकारियों ने अब तक इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.
लीबिया के पास भी नाव पलटी
एक अलग मामले में लीबिया की जलसेना ने कहा है कि उनके देश के समुद्री तट के करीब अफ़्रीकी अप्रवासियों से भरी नाव डूब गई है. इस नाव पर 250 लोग सवार थे.

इमेज स्रोत, EPA
लीबियाई जलसेना के प्रवक्ता अयूब क़ासिम ने कहा है कि तजूरा शहर के पास इस नाव पर सवार 36 लोगों को बचा लिया गया है.
क़ासिम ने संवाददाताओं को बताया, "समुद्र में कई लाशें तैर रही हैं."
राजनीतिक अस्थिरता
लीबिया में राजनीतिक अस्थिरता के चलते वहां से अप्रवासन करने वालों की तादाद में इस वर्ष काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ है.
देश की जलसेना और कोस्टगार्ड के पास संसाधनों की कमी है और वे अक्सर अपने काम के लिए मछुआरों से नौकाएं उधार लेते हैं.
बीते एक महीने में लीबिया से अप्रवासन करने की कोशिश कर रहे लोगों से लदी ये चौथी नाव डूबी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












