इटली: जहाज़ खाली कराया, 10 की मौत

इटली, फ़ेरी, बचाव

इमेज स्रोत, AP. Italian Navy

इतालवी तटरक्षकों का कहना है कि एड्रियाटिक सागर में जलते हुए जहाज़ नॉर्मन अटलांटिक में जीवित बचे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इस घटना में अब तक 10 लोगों की मौत का पता चला है.

बचाए गए अंतिम लोगों में जहाज़ का कप्तान शामिल था. उन्होंने 36 घंटे पहले डिस्ट्रिस सिग्नल भेजा था.

इटली के प्रधानमंत्री मैटेओ रेंज़ी ने इसकी पुष्टि की है कि 407 यात्रियों को बचा लिया गया है. उन्होंने बचाव कार्य में लगे लोगों की तारीफ़ की जिन्होंने दृढ़तापूर्वक, 'समुद्र में हत्या', को टाल दिया.

जलते जहाज़ में अग्निशमन दल आग को निचले डेक पर ही रोकने की कोशिश करते रहे जबकि तेज़ हवाओं के बीच हैलिकॉप्टरों ने लोगों को हवा में झुलाते हुए उठाया.

'आपराधिक जांच'

इटली, फ़ेरी, बचाव

इमेज स्रोत, AP

अब तक यह पता नहीं लग सका है कि रविवार को कार डेक में आग किन वजहों से लगी.

सोमवार को इतालवी अभियोक्ता ने ऐलान किया कि आग लगने के कारणों की जांच के लिए आपराधिक जांच शुरू कर दी गई है और यह देखा जाएगा कि यह लापरवाही का मामला तो नहीं था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>