जहाज़ में आग लगी, बचाव कार्य जारी

इमेज स्रोत, AP
इटली की नौसेना का कहना है कि एड्रियाटिक सागर में एक जहाज़ में आग लगने के बाद उसमें सवार 160 से अधिक यात्रियों को बचा लिया गया है.
नॉर्मन अटलांटिक नामक इस जहाज़ में सवार 300 से अधिक लोगों को निकालने के लिए ग्रीस और इटली के राहत दल जुटे हुए हैं.
वायुसेना के हेलीकॉप्टर छोटे-छोटे समूहों में लोगों को निकाल रहे हैं. आग लगने की वजह से जहाज़ में सवार एक व्यक्ति मारा गया है.

इमेज स्रोत, Reuters
इटली का एक जंगी जहाज़ भी घटनास्थल की ओर बढ़ रहा है जिससे अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेज़ी आने की उम्मीद है.
ग्रीस के मर्चेंट मरीन मिनिस्टर मिल्तियादिस वार्वित्सिओतिस का कहना है, ''ये एक जटिल बचाव अभियान है. मौसम ख़राब होने की वजह से बहुत कम दिखाई पड़ रहा है. लेकिन हमें भरोसा है क्योंकि इलाके में कई जहाज़ मौजूद हैं.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








