स्मार्ट, पर आलसी लोगों के लिए 4 करियर

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
ऐसी दुनिया जिसमें काम से जुड़ा तनाव चट्टान की तरह हो, क्या वहां मोटी कमाई और बहुत कम काम ही बेहतरीन विकल्प है.
क्या भविष्य के करियर की 'स्मार्ट च्वाइस' वो होगी जिसमें सबसे कम मशक्कत करनी पड़े? और वैसे भी कम तनाव के विकल्प की तलाश में बुराई ही क्या है?
सवाल और जवाब की इंटरनेट साइट क्वोरा डॉटकॉम पर <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> ने लोगों से पूछा कि स्मार्ट, लेकिन आलसी लोगों के लिए सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?
करियर- स्मार्ट पर आलसी लोगों के लिए
अंग्रेज़ी पढ़ाएं

इमेज स्रोत, Thinkstock
कंप्यूटर गेम डिज़ाइनर एंडी ली चेसिरी लिखते हैं, “बिजिंग में मैं जितने शिक्षकों से मिला, हर तीन में से एक का कहना था कि वे बहुत मेधावी हैं, लेकिन बहुत आलसी भी.”
वह लिखते हैं कि चीन में शिक्षकों की ख़ासी मांग है और उन्हें तनख्वाह भी अपेक्षाकृत अच्छी दी जाती है.
वह कहती हैं, “नौकरी हासिल करने के मानक बहुत कड़े नहीं हैं, कुछ मामलों में तो आवेदक के लिए अंग्रेज़ी बोलने वाले देश में पैदा होना ही एकमात्र योग्यता है.”
चेसिरी के अनुसार - ''अंग्रेज़ी पढ़ाने के घंटे बंधे हुए नहीं होते, और बहुत सारे लोग ये काम पार्ट-टाइम करते हैं."
चेसिरी कहती हैं, “वे वहां अपनी पढ़ाई या कुछ दिनों की छुट्टियां बिताने या कोई नौकरी ढूंढने आए होते हैं- यानी, अगर आप अंग्रेज़ी पढ़ाने का करियर चुनते हैं तो आप लगातार तरक्की करेंगे.”

इमेज स्रोत, RIA Novosti
चेसिरी कहती हैं, “आपकी आय मध्यम वर्ग वाले कॉलेज ग्रेजुएट्स के बराबर होगी. वो हफ़्ते में 50 घंटे काम करते हैं और तब तक ओवरटाइम करते हैं, जब तक कि उनमें जान बची रहती है. इसलिए आलसी हैं तो अंग्रेज़ी पढ़ाना अच्छा विकल्प हो सकता है.”
कंप्यूटर प्रोग्रामर

इमेज स्रोत, PA
यदि घर या दफ़्तर से बाहर या दूर जाना आपके बस का नहीं, तो पॉल डेलिंगर के मुताबिक कंप्यूटर प्रोग्रामर बनना अच्छा विकल्प है.
वह कहते हैं, “यह एक निरंतर सीखने की प्रक्रिया है. लेकिन ज़्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है. धीरे-धीरे आप पाते हैं कि वही चुनौतियां बार-बार सामने आती हैं.”
यहां तक कि काम भी ऐसा है जिसमें कम काम करना हो.
वह कहते हैं, “अच्छे प्रोग्रामर छोटे से छोटा कोड लिखते हैं और इस करियर में पैसा भी अच्छे मिलते हैं. हालाँकि यह आपके आलस्य को बढ़ावा देता है.”
डेलिंगर कहते हैं, “आपको काफ़ी समझबूझ वाले और तकनीकी लोगों से मिलने से मौका मिलता है, जबकि निवेशक अपने नए बड़े आइडिया को अमली जामा पहनाने के लिए ख़ूब पैसे देते हैं.”
सिडनी के एक प्रोग्रामर क्रिस लियोंग का तो सुझाव है, “ऑस्ट्रेलिया में सरकारी नौकरी करनी चाहिए. हर हफ़्ते सिर्फ़ 35 घंटे का काम, जब तक कि आप कोई सीनियर रोल न ले लें.”
एक्सपर्ट बन जाएँ

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
मैथ्यू कुज़्मा लिखते हैं, “मेरी व्यक्तिगत राय है जो लोग बुद्धिमान लेकिन आलसी हैं, उनके लिए सबसे अच्छा काम है किसी चीज़ का विशेषज्ञ होना. आप लोगों के साथ अपने विचार और राय साझा करें ताकि और लोग उसके आधार पर ज़मीनी काम करें.”
कुज़्मा कहते हैं, “ऐसी गतिविधियां चुनें जिन्हें आप काम ही नहीं मानते. फिर खोजें इन गतिविधियों के करियर, जिससे आपको पैसा मिले. आइडिया ये है कि जो चीज़ आपको मज़ेदार और आसान लगती है, संभवत: कुछ दूसरे लोग उसे करने में कठिनाई महसूस करते होंगे और इसलिए आपको ये काम करने के लिए पैसा देंगे.”
'माइक्रोसॉफ़्ट तो है ही'

इमेज स्रोत, EPA
सुझाव देने वाले एक अन्य व्यक्ति अरविंद कृष्णन ने आलसी पर स्मार्ट लोगों को माइक्रोसॉफ़्ट का रास्ता दिखाया है.
कृष्णन अरबपति बिल गेट्स के कथन का हवाला देते हैं, “मैं किसी भी मुश्किल काम के लिए हमेशा आलसी व्यक्ति का चयन करूंगा...क्योंकि वह इसे करने का आसान तरीका ढूंढ लेगा.”
कृष्णन लिखते हैं, “तो दुनिया के बुद्धिमान और आलसी लोगो, लगता है आपको माइक्रोसॉफ़्ट को आज़माना चाहिए.”
<bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख यहां पढ़ें</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20140228-jobs-for-the-smart-but-lazy" platform="highweb"/></link>, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












