जिंदगी की शाम गुज़ारने की उम्दा जगहें

थिंकस्टॉक इमेज

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

जीवन के आख़िरी वर्षों में लोग दुनिया की तड़क-भड़क से दूर ऐसे जगहों पर ज़िंदगी गुज़ारना चाहते हैं, जहाँ जीवन की रफ़्तार धीमी हो, मौसम थोड़ा गर्म हो, ख़र्चे और टैक्स कम हों, लेकिन उन्हें अत्याधुनिक हर सुविधा हासिल हो, ख़ासकर बेहतर गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएँ.

आइए, नज़र उन जगहों पर जो रिटायरमेंट गुजारने के लिए सबसे अच्छी हो सकती हैं.

शांतिपूर्ण पनामा

पनामा सिटी

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

अगर आप ऐसी जगह के बारे में सोच रहे हैं जहाँ आपका बचा हुआ धन सबसे लंबा चले तो आपके लिए वो जगह पनामा शहर हो सकती है.

इकोनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट के हाल के सबसे कम लागत वाले 131 शहरों के सर्वे में यह 124वें स्थान पर रहा. दक्षिण-पूर्व एशिया के सबसे सस्ते शहरों में शामिल मनीला से भी किफ़ायती.

रोजमर्रा की चीज़ों के दामों पर नज़र रखने वाली वेबसाइट नंबियो डॉटकॉम के मुताबिक़ पनामा में किसी मध्य रेंज के रेस्तरां में तीन वक़्त की भोजन की कीमत 32.5 डॉलर है, जो न्यूयॉर्क की तुलना में आधी है.

वीज़ा हासिल करने की शर्त भी बहुत कड़ी नहीं है. अगर आपकी स्थायी मासिक आय कम से कम एक हज़ार डॉलर है तो आपको टूरिस्ट पेंसनर वीज़ा मिलने में कोई दिक्कत नहीं होगी. एक बार आपको टूरिस्ट पेंसनर वीज़ा मिल गया तो आप शेष जीवन पनामा सिटी में गुज़ार सकते हैं.

फ़्रांस का आकर्षण

थिंकस्टॉक इमेज

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

फ्रांस दुनियाभर के सैलानियों की पहली पसंद है और इसकी वजह है यहाँ का नैसर्गिक सौंदर्य, खूबसूरत कस्बे और शहर, स्वादिष्ट भोजन, सस्ती वाइन और दक्षिण का गरम मौसम.

ऐसे लोगों के लिए जिनका ज़ोर रिटायरमेंट के बाद सुविधाओं पर ज़्यादा होता है, उनके लिए फ्रांस रहने की बेहतर जगह हो सकती है.

फ्रांस में टैक्स और सरकारी शुल्क काफ़ी अधिक हैं. यहाँ का तेज़ रफ़्तार का रेल नेटवर्क दुनियाभर में अपनी धाक जमा चुका है.

मलेशिया की हसीन शाम

थिंकस्टॉक इमेज

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES

पूर्व ब्रितानी उपनिवेश मलेशिया प्राकृतिक नज़ारों से भरा पड़ा है. इंटरनेशनल लीविंग मैगज़ीन ने लिविंग इंडेक्स में मलेशिया को तीसरी सबसे सस्ती जगह बताया है.

मैगज़ीन का दावा है कि एक दंपति यहां समंदर के पास वाले घर में 1700 डॉलर प्रति माह में गुजारा कर सकते हैं. साथ ही यहां स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत सस्ती हैं.

मलेशिया स्वास्थ्य पर्यटक परिषद के मुताबिक़ 2013 में यहां दुनियाभर से सात लाख लोग यहाँ अपना इलाज कराने के लिए आए.

फ़ायदे का द्वीप ‘माल्टा’

थिंकस्टॉक इमेज

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

दुनियाभर में सबसे अधिक घनत्व वाले द्वीपों में शुमार है माल्टा. द्वीप लगभग 120 वर्गकिलोमीटर में फैला है और आबादी लगभग चार लाख है.

अंग्रेज़ी बोलचाल की पहली भाषा है. इस छोटे से द्वीप में पाँच हज़ार ब्रितानी नागरिक रहते हैं, लंदन से यहाँ तीन घंटे के हवाई सफर से पहुँचा जा सकता है.

यूरोपीय लोगों के बीच रिटायरमेंट की सबसे पसंदीदा जगह होने के कारण ही शायद यहाँ की सरकार ने माल्टा रिटारयरमेंट प्लान के तहत यूरोपीय नागरिकों पर 15 प्रतिशत तक का आयकर लगाया है.

पुर्तगाल के रेतीले समुद्री किनारे

थिंकस्टॉक इमेज

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

राजधानी लिस्बन दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है. लेकिन रिटायरमेंट के बाद ज़िंदगी बिताने वालों के बीच मशहूर है तटवर्ती इलाक़ा अल्गार्वे.

तापमान भी औसतन 12 डिग्री सेल्सियस से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है.

यहाँ रिटायरमेंट का जीवन बिताने वाले विदेशियों के लिए सरकार ने आयकर में छूट दी है और वो भी दस साल के लिए. स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज़ से भी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पुर्तगाल को 12वीं पायदान पर रखा है.

थाईलैंड का मौसम

थिंकस्टॉक इमेज

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

उन विदेशियों के लिए जो यहां रिटायरमेंट का जीवन गुजारना चाहते हैं, सरकार ने उन्हें आयकर से पूरी तरह छूट दे रखी है. मौसम न ठंडा है और न ज़्यादा गरम. संस्कृति ऐसी है, जहाँ बड़े-बुजुर्गों को सम्मान दिया जाता है.

इंटरनेशनल लिविंग मैगज़ीन के मुताबिक़ दो बेडरूम का मकान 1200 डॉलर प्रतिमाह में मिल जाएगा और थाई लंच महज एक डॉलर तक में मिल सकता है.

बेलिज़े का आराम

थिंकस्टॉक इमेज

इमेज स्रोत, THINKSTOCK

दक्षिण अमरीका के इस देश की पहली भाषा अंग्रेज़ी है. रिटायरमेंट के बाद बेहतर ज़िंदगी गुजारने वालों के लिए यह पसंदीदा जगह बनता जा रहा है. देश की आबादी महज साढ़े तीन लाख है.

रिटायरमेंट से जुड़े फ़ायदे उठाने वाले विदेशियों के लिए शर्त है कि उनकी उम्र 45 साल से कम नहीं होनी चाहिए और उनकी मासिक आमदनी कम से कम दो हज़ार डॉलर.

<italic><bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख यहाँ पढ़ें</caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20141231-the-worlds-best-places-to-retire" platform="highweb"/></link>, जो <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर उपलब्ध है.</bold></italic>

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>