अमीर कैसे और अमीर बनते हैं?

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
- Author, ब्रायन बोर्जिकोवस्की
- पदनाम, टोरंटो से बीबीसी कैपिटल के लिए
हम में से अधिकतर के पास जब बचा हुआ पैसा होता है तो शायद हम आधुनिकतम गैजेट्स या शेयर या म्यूचुअल फंड ख़रीद लेते हैं.
लेकिन अमीर लोग ऐसा नहीं करते. वे अक्सर अपना पैसा उन क्षेत्रों में लगाते हैं जिनके बारे में आम लोग बस ख़्वाब देखते हैं.
आख़िर ये अमीर लोग अपना पैसा कहाँ लगाते हैं कि वो हमेशा अमीर बने रहते हैं.
विस्तार से पढ़ें

इमेज स्रोत, Thinkstock
जोशुआ कोलमैन के परिवार ने 2004 में शिकागो स्थित टेलीकॉम कंपनी 40 करोड़ डॉलर में बेची. कोलमैन ने आपाधापी नहीं दिखाई, बल्कि वो ऐसे उपायों का पता लगाने लगीं कि इस 'अमीरी' को बचाए रखते हुए कैसे और तरक़्क़ी हो.
नया कारोबार शुरू करने की कोलमैन की इच्छाशक्ति रंग लाई. वर्ष 2011 में वो 27 बरस की थीं, जब उन्होंने मूमेंटम एडवांस प्लानिंग नाम की कंपनी शुरू की, जो लोगों को टैक्स, क़ानूनी और धन से जुड़े मसलों पर सलाह देती है.
अगर वे किसी दिन इस कारोबार को बेचती हैं, तो वह मोटा मुनाफ़ा पा सकती हैं.

इमेज स्रोत, Thinkstock
कोलमैन कहती हैं, "इसे अल्फ़ा जोखिम कहा जाता है. इसमें असीम मुनाफ़ा हासिल करने की गुंजाइश रहती है."
ऐसा नहीं है कि नया कारोबार मुनाफ़े की गारंटी है. इसमें नुक़सान होने की संभावना परंपरागत कारोबार के मुक़ाबले कहीं अधिक होती है.
अमीर कहाँ निवेश करते हैं?
अमीर लोग उन क्षेत्रों में निवेश करते हैं, जिनके बारे में अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता.
- क्लोज़्ड एंडेड फंड: इसमें रकम कम से कम पांच साल तक निवेशित रहती है, लेकिन अंत में अच्छा मुनाफ़ा मिलता है. <image id="d5e463"/>
- एयरक्राफ़्ट किराए पर देना: लंदन स्थित फ़्लेमिंग फ़ैमिली एंड पार्टनर्स के सीईओ इयान मार्श बताते हैं कि उनके ग्राहक डॉरिक नामक कंपनी में निवेश करते हैं, जो निवेशकों के पैसे से विमान ख़रीदती है और इन्हें प्रतिष्ठित एयरलाइंस को किराए पर देती है. विमान किराए पर देने से निवेशकों को सालाना 9 प्रतिशत तक का ब्याज मिल जाता है जबकि अमरीकी शेयर बाज़ारों का औसतन रिटर्न लगभग 3 प्रतिशत है.
- खेती में निवेश: दुनियाभर में भोजन की मांग में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए इसमें निवेश फ़ायदेमंद है. <image id="d5e471"/>
- शौक पर आधारित निवेश: अमीर आर्ट, कारों, घड़ियों, शराब, वाइन और यहां तक कि संगीत उपकरणों में सीधे या फिर फंड के ज़रिए भी निवेश करते हैं जिनसे कई साल बाद अच्छा रिटर्न मिलता है. लंदन स्थित ग्लोबल वेल्थ मैनेजमेंट कंपनी के कार्यकारी निदेशक गे हडसन कहते हैं, "ये निवेश विशुद्ध रूप से शौक़ पर आधारित है."
कई कारोबारों में निवेश
अमीर लोग सिर्फ़ एक ही कारोबार में निवेश नहीं करते. उनकी नज़रें विभिन्न कारोबारों पर रहती हैं.

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
कोलमैन ने भी कई अन्य कंपनियों में निवेश किया, ये वे कंपनियां थीं, जो पेशेवर सेवाओं और तकनीकी क्षेत्र से जुड़ी थीं.
कारोबार में निवेश का दायरा इस कदर फैला हुआ है कि कोलमैन इन कंपनियों की संख्या भी नहीं बता सकीं.
कोलमैन कहती हैं, "बहुत सारी हैं."
हालाँकि निवेशकों को पैसा डूबने का जोखिम बना रहता है.
संपत्ति की भूख

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
'द गस्ट गाइड टू मेकिंग मनी एंड हैविंग फन इन स्टार्ट्सअप' के लेखक डेविड रोस कहते हैं, "नई शुरू होने वाली क़रीब आधी कंपनियां ठप हो जाती हैं- लेकिन जो कंपनी सफल होती है वे शुरुआती निवेश पर 20 से 50 गुना तक मुनाफ़ा देती हैं."
कुछ ऐसे फंड हैं जो आर्ट, वाइन में निवेश करते हैं. इनसे कई साल बाद अच्छा रिटर्न मिलता है.

इमेज स्रोत, THINKSTOCK
अधिकतर अमीर अपना पैसा व्यावसायिक संपत्ति में लगाते हैं.
टोरंटो के आरबीसी वेल्थ मैनेजमेंट से जुड़े पॉल पैटरसन बताते हैं, "अमीर दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में दो-तीन घर ख़रीदते हैं. लंबी अवधि में इनसे अच्छा मुनाफ़ा मिल जाता है."
<bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख </caption><url href="http://www.bbc.com/capital/story/20140501-how-the-rich-stay-rich" platform="highweb"/></link>पढ़ने के लिए <link type="page"><caption> बीबीसी कैपिटल</caption><url href="http://www.bbc.com/capital" platform="highweb"/></link> पर जाएं. </bold>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












