'एक फ़ीसदी के पास दुनिया की आधी दौलत'

इमेज स्रोत, Reuters
इस हफ़्ते जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दुनिया के सबसे अमीर एक प्रतिशत लोग दुनिया की लगभग आधे धन-दौलत के मालिक हैं.
वहीं दुनिया की आबादी में आर्थिक रूप से कमज़ोर 50 फ़ीसदी लोगों के पास कुल मिलाकर एक प्रतिशत से भी कम वैश्विक धन है.
क्रेडिट सुईस बैंक की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2000 से अब तक वैश्विक धन दोगुना हुआ है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अमरीका और जापान के बाद चीन में सबसे ज़्यादा अमीर लोग हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक़ साल 2000 से 23 देशों में आर्थिक असमानता भी बढ़ी है.
ब्रिटेन में सबसे ज़्यादा दौलतमंद
ब्रिटेन में 60 प्रतिशत लोगों के पास एक लाख डॉलर या लगभग 62 लाख रुपए से ज़्यादा दौलत है. जी-7 समूह के देशों में ब्रिटेन एकमात्र देश है जहां 21वीं सदी में असमानता बढ़ी है.
दुनिया के शीर्ष 10 प्रतिशत दौलतमंद लोगों में सबसे ज़्यादा तादाद ब्रितानियों और जापानियों की है.
रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि बढ़ती असमानता के कारण मंदी फिर से शुरु हो सकती है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी केएंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












