एलए ऑटो शो में टॉप 10

अमरीका के लॉस एंजलिस में दुनिया की ऑटो कंपनियों की नई कारें पेश हुईं.

कैडिलेक एटीएस-फ़ाइव
इमेज कैप्शन, लॉस एंजलिस में जनरल मोटर्स ने अपनी नई कार कैडिलेक एटीएस-फ़ाइव से पर्दा उठाया. अपने रंग और स्टाइल के अलावा यह कार रफ़्तार के लिए भी सुर्खियां बटोर रही हैं. कंपनी का दावा है कि यह कार स्टार्ट होने के महज 3.7 सेकंड में 60 मील प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है. इसकी अधिकतम स्पीड 185 मील प्रति घंटा है.
टोयोटा की मिराई
इमेज कैप्शन, टोयोटा मोटर ने अपनी नई कार मिराई से एक नया प्रयोग किया है. यह कंपनी की पहली हाइड्रोजन ईंधन वाली कार है जिसे कुछ ही ग्राहक ख़रीद सकेंगे. यह कार पर्यावरण के अनुकूल है. इसकी कीमत 57 हज़ार डॉलर तय की गयी है और विशेषज्ञ अत्याधुनिक तकनीकी को देखते हुए इस क़ीमत को ज़्यादा नहीं मानते.
जगुआर
इमेज कैप्शन, 2016 जगुआर एफ़-टाइप के साथ ही जगुआर एक नए तरह की कार ला रही है. कंपनी संदेश देना चाहती है कि पुराना स्टाइल ज़रूरी नहीं है कि बुरा हो. कार में छह सिलिंडर वाला इंजन है. इसमें इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग है. कार के मैन्युअल गियर सिस्टम का भी अपना एक मज़ा है.
माज़दा की एसयूवी
इमेज कैप्शन, माज़दा की नई एसयूवी कार सीएक्स-3 की भी विशेषज्ञों ने काफ़ी तारीफ़ की. लोगों का मानना है कि यह कार बाज़ार में रफ़्तार पकड़ सकती है. शायद इस कार का सबसे आकर्षक फ़ीचर इसका गैस-पेडैल है. इसका एक्सलरेटर ऊपर से लटकने के बजाय फ्लोर से जुड़ा है.
फॉक्सवैगन की गोल्फ़ आर
इमेज कैप्शन, यूरोप की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी नई कार गोल्फ़ आर वैरिएंट ऑटो शो में उतारी. कार का इंजन काफ़ी शक्तिशाली है जो महज 5.1 सेकेंड में कार को 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ा सकता है. इसकी अधिकतम रफ़्तार 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. यह कार यूरोप में अगले साल बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.
मर्सिडीज़ की नई कार
इमेज कैप्शन, मर्सीडीज़ ने ऑटो शो में मर्सीडीज मेबाख एस 600 मॉडल पेश किया. इस कार में रेफ्रिजेटर, शैंपेन फ्लुएट्स और डुयल रिक्लाइनिंग पिछली सीट है. इस कार के दरवाज़ों को इस तरह बनाया गया है कि बाहर का शोर अंदर नहीं आएगा. कंपनी का दावा है कि यह दुनिया की सबसे शांत कारों में से एक है.
मिनी सिटीसर्फर
इमेज कैप्शन, ऑटो शो में मिनी सिटीसर्फ़र कॉन्सेप्ट भी पेश किया गया. इसे बीएमडबल्यू की एक सहायक कंपनी ने बनाया है. इस इलेक्ट्रॉनिक दुपहिया वाहन को पार्किंग स्थल से असली मंज़िल तक पहुँचने के लिए बनाया गया है. बैटरी से चलने वाला सिटीसर्फर स्कूटर 15 मील प्रति घंटा की रफ़्तार से चल सकता है. एक बार चार्ज होने पर यह 10-15 मील तक का सफ़र तय कर सकता है. इसका वज़न मात्र 18 किलोग्राम है. यह मॉडल होंडा के 1980 के दशक के मिनी स्कूटर की याद दिलाता है.
फ़ोर्ड की शेल्बाई जीटी 350
इमेज कैप्शन, इस शो में ज़ोरदार वापसी के मामले में फ़ोर्ड शेल्बाई जीटी 350 मस्टैंग का कोई मुक़ाबला नहीं रहा. कंपनी ने अपने 1965 के मॉ़डल को बिल्कुल नए अंदाज़ में पेश किया है. कुछ लोगों का मानना है कि इस ऑटो शो की यह सबसे ज़ोरदार पेशकश रही है. लेकिन 500 से ज़्यादा हॉर्सपावर के इंजन वाली इस शक्तिशाली कार की असली परीक्षा सड़कों पर ही होगी.
लेक्सस एलएफ-सी 2
इमेज कैप्शन, लेक्सस एलएफ-सी2 कॉन्सेप्ट बिना छत वाली कार है. कार का सुनहरा रंग काफ़ी आकर्षक है. तड़क-भड़क के शौक़ीनों को यह कार ज़्यादा भाएगी.
ऑडी कॉन्सेप्ट कार
इमेज कैप्शन, कई कार विशेषज्ञ ऑडी प्रोलॉग कॉन्सेप्ट को इस शो की सबसे आकर्षक डि़ज़ाइन वाली कार मान रहे हैं. कार में 605 हॉर्सपावर का इंजन है. कार करीब 3.7 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ लेगी.