अमरीका में बेमौत मर रहे हैं मॉल?

इमेज स्रोत, architecturalafterlife.com
- Author, जोनाथन ग्लेंसी
- पदनाम, बीबीसी लंदन
1950 के दशक में व्यापार के मंदिर कहे जाने वाले मॉल, अमरीकी उपभोक्ता संस्कृति के प्रतीक के तौर पर सामने आए. मगर लगता है अब ये दम तोड़ रहे हैं.
शॉपिंग मॉल्स का मतलब भयावहता नहीं है. फिर भी 1977 में जॉर्ज रोमेरो ने हॉरर फ़िल्म 'डॉन ऑफ़ दि डेड' की शूटिंग एक सुनसान मॉल में की थी. लोगों की चहल-पहल और रोशनी से वंचित इन मॉल्स की बंद दुक़ानों में आवाज़ भयानक रूप से गूंजती है.
आज अमरीकी उपनगरों में कंकरीट और इस्पात की ऐसी भीमकाय इमारतों की संख्या सौ से अधिक होगी, जहां अब वीरानी पसरी है.
दिलचस्पी घटी

इमेज स्रोत, danwampler.com
ऑनलाइन शॉपिंग में लोगों की दिलचस्पी बढ़ने और शहरों में ख़रीदारी के लिए दुक़ानों के नए रूप ने उपनगरीय मॉल्स के लिए अस्तित्व का संकट खड़ा कर दिया है.
कई मॉल्स संपन्न हैं और इनका पुनर्निर्माण और विस्तार किया गया है, लेकिन 'भूतिया मॉल्स' तेज़ी से 21वीं सदी की 'भूत नगरी' बनते जा रहे हैं.
अमरीका में शुरुआती मॉल्स का मतलब मीलों दूर से इनका दिखाई देना, वातानुकूलित गाड़ियां, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और हर समय बिजली की उपलब्धता होना भर नहीं था.

इमेज स्रोत, architecturalafterlife.com
'शॉपिंग मॉल्स के जनक' कहे जाने वाले विक्टर ग्रुएन ने तब कुछ और कल्पना की थी. उन्होंने सोचा था कि इनके चारों ओर अपार्टमेंट, क्लीनिक, स्कूल और सुविधाएं होंगी और ये मॉल शहरी जीवन का अहम हिस्सा बनेंगे.
मॉल्स का इतिहास
- विएना में 1903 में जन्मे विक्टर ग्रुएन पेशे से आर्किटेक्ट थे. ऑस्ट्रिया पर नाज़ियों के क़ब्ज़े के बाद 1938 में वे न्यूयॉर्क आए.
- ग्रुएन ने अमरीका के एडिना में आधुनिक दुनिया का पहला शॉपिंग मॉल डिज़ाइन किया जो 1956 में खुला.
- ऐसा नहीं कि ख़रीदारी के लिए इतने बड़े केंद्र पहले बार खुले थे. ईसापूर्व पहली सदी में प्राचीन रोम में साउथडेल सेंटर में ट्रेजन मार्केट नाम के शॉपिंग सेंटर बने थे.
- इस्तांबूल और दमिश्क में भी शॉपिंग मॉल से मिलती-जुलती इमारतें तैयार की गईं थीं.
- अमरीकी मॉल्स इनसे अलग थे. ये चारों तरफ़ से बंद परिसर थे.
- 1990 के दशक के बीच अमरीका में मॉल्स की जैसे बाढ़ आ गई. तब वहां एक साल में औसतन 140 मॉल बन रहे थे.
- मगर 2007 में इन पर ब्रेक लगा और अमरीका में उस साल एक भी मॉल नहीं बना.
मंदी की मार

इमेज स्रोत, architecturalafterlife.com
मंदी ने अमरीका को पूरी तरह गिरफ़्त में ले लिया था. अब नए मॉल तो दूर, पुरानों के बंद होने का सिलसिला शुरू हो गया.
वर्जीनिया के चेस्टरफ़ील्ड का 35 साल पुराना क्लोवरलीफ़ मॉल जब 2007 में बंद हुआ तो पर्यवेक्षकों ने पाया कि 1970 और 1980 के दशक में परिवारों के बीच बेहद लोकप्रिय क्लोवरलीफ़ मॉल से 1990 के दशक में लोग किनारा करने लगे थे.
क्लोवरलीफ़ के नियमित ग्राहक और महिलाएं मॉल से दूर रहने लगीं और वजह थी युवाओं का जमघट.

इमेज स्रोत, EPA
शॉपिंग मॉल ने 1950 के दशक के सुखवादी और अमरीकी मासूमियत वाला माहौल खो दिया था. मॉल्स का ढांचा इस क़दर विशाल था कि इन्हें दूसरे उपयोग में लाना आसान नहीं था.
आज दुनिया का सबसे बड़ा मॉल चीन के डॉन्गगुआन में साउथ चाइना मॉल है. इसका फ़्लोर एरिया रोम के सेंट पीटर्स से 20 गुना और अमरीका के सबसे बड़े मॉल किंग ऑफ़ प्रशिया से दोगुना है.
दुनिया के 10 बड़े मॉल्स में दो ईरान में हैं और बांग्लादेश में भी एक मॉल है जो किंग ऑफ़ प्रशिया मॉल से कहीं बड़ा है.
<bold>अंग्रेज़ी में <link type="page"><caption> मूल लेख यहाँ पढ़ें </caption><url href="http://www.bbc.com/culture/story/20140411-is-the-shopping-mall-dead" platform="highweb"/></link> जो <link type="page"><caption> बीबीसी कल्चर</caption><url href="www.bbc.com/culture" platform="highweb"/></link> पर उपबल्ध है.</bold>
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi%20%20" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












