फ़्रांस में बढ़े बेरोज़ार

इमेज स्रोत, Reuters
सरकारी आंकड़े बताते हैं कि फ़्रांस में नौकरी तलाश कर रहे लोगों की तादाद इस वक्त रिकॉर्ड स्तर पर है.
नवंबर से अब तक बेरोज़गार लोगों की संख्या में 27,400 की वृद्धि के बाद ये संख्या 3,488,300 पहुंच गई है जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.
इन आंकड़ों के मुताबिक फ़्रांस में नौकरी ढ़ूंढ़ रहे लोगों की संख्या 5.8% बढ़ गई है.
आधिकारिक अनुमान है कि पिछले साल से अबतक देश की अर्थव्यवस्था में केवल 0.4% का इज़ाफा हुआ है.
फ़्रांस में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन के नियमित सर्वेक्षण के आधार पर तैयार एक रिपोर्ट के मुतााबिक साल की तीसरी तिमाही में बेरोज़गार लोगों की संख्या 28,40,000 हो गई. है. इसके अनुसार देश में बेरोज़गारी की दर 9.9% है.
राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने 2012 में राष्ट्रपति चुनाव के वक़्त अधिक नौकरियां पैदा करने को मुख्य मुद्दा बनाया था.
हाल ही में उन्होंने बयान दिया कि अगर वो अपना मक़सद पूरा करने में नाकाम रहे तो वो 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में खड़े नहीं होंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












