इंडोनेशिया में सुनामी की चेतावनी वापस

इंडोनेशिया के पूर्व में मलक्का की खाड़ी में आए 7.3 तीव्रता वाले भूकंप के बाद जारी सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई है.
भूकंप मलूकू द्वीप में कोटा टरनेट के उत्तर पश्चिम में ज़मीन से 46 किलोमीटर गहराई में आया था.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक़ इसके बाद नौ सेंटीमीटर ऊंची लहरें उठीं और जालोलो द्वीप से आकर टकराईं.
इंडोनेशिया के मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि भूकंप से कोई नुक़सान नहीं हुआ है.
भूकंप के पहले झटके के तुरंत बाद रिक्टर स्केल पर 6.2 तीव्रता वाले झटके महसूस किए गए.
इंडोनेशिया भूगर्भीय दृष्टि से पैसिफ़िक ''रिंग ऑफ़ फ़ायर'' प्लेट के मुहाने पर है और इस वजह से यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं.
वर्ष 2004 में भी 9.1 की तीव्रता वाले भूकंप के असर से सुनामी आया था जिसमें इंडोनेशिया में 2,30,000 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












