मच्छर चाहिए..ज़िंदा या मुर्दा!

इमेज स्रोत, BBC World Service
- Author, न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर
- पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग
दक्षिणी ताइवान के एक शहर में मच्छर पकड़ने पर इनाम घोषित किया गया है.
ताइवान के काओसियुंग शहर के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जो भी ज़्यादा मच्छर पकड़ेगा या मारेगा उसे क़रीब 6148 रुपए इनाम में दिए जाएंगे.
स्वास्थ्य विभाग ने मच्छरों से फैलने वाले रोग डेंगू का फैलाव रोकने के लिए प्रतियोगिता घोषित की है.
लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा मच्छर पकड़ने को कहा जा रहा है- ज़िंदा या मुर्दा.

इमेज स्रोत, Reuters
प्रतियोगिता के उप-विजेताओं को मच्छर भगाने वाली दवाएं और मच्छरदानियां दी जाएंगी.
'रोज़ 200 मामले'
लोगों को या तो मच्छरों को सुरक्षित ढंग से क़ैद रखना होगा या फिर मरे हुए मच्छर संभालकर रखने होंगे क्योंकि उन्हें गिनती के लिए अधिकारियों के सामने पेश करना होगा.
स्वास्थ्य विभाग के हो हुई-पिंग ने फ़ोकस ताइवान वेबसाइट से कहा, "हमें लगता है कि अपने घरों या आसपास जमा पानी को हटाने में नाकाम लोगों पर जुर्माना लगाने के बजाय इस अभियान से लोगों का ज़्यादा सहयोग लिया जा सकेगा."
चाइना पोस्ट के अनुसार काओसियुंग में अब तक डेंगू के 7,000 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और रोज़ क़रीब 200 नए मामले सामने आ रहे हैं.
<bold>(बीबीसी न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. बीबीसी <link type="page"><caption> न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/blogs/news_from_elsewhere/ " platform="highweb"/></link> की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












