कोलंबियाः बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, Reuters
उत्तरी कोलंबिया के दूरदराज पहाड़ी इलाके में बिजली गिरने से एक कबायली समुदाय के 11 लोगों की मौत हो गई है.
बिजली गिरने की ये घटना तब हुई जब वीवा जातीय समूह के कुछ नेता एक आध्यात्मिक अनुष्ठान में भाग ले रहे थे.
हादसे में 15 अन्य लोग घायल हुए हैं. उन्हें सेना की मदद से इलाज के लिए हवाई जहाज से सांता मार्टा के अस्पताल ले जाया गया है.
'फूस का मंदिर'

इमेज स्रोत, Reuters
ये हादसा कोलंबिया के सिएरा नेवादा की पहाड़ों पर स्थित गुआचाका शहर में रविवार रात को हुआ.
स्थानीय मीडिया की जानकारी के मुताबिक जिस मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हो रहा था, वह फूस का बना था. हादसे के वक्त मंदिर में करीब स्थानीय कबीले के 60 लोग जमा थे.
अनुष्ठान के दौरान अचानक बिजली गिरी और मंदिर पल में राख हो गया.
कोलंबिया के राष्ट्रपति जुआन मैनुएल सांतोज ने ट्विटर पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












