कुत्ते के लिए ब्राजील के राजदूत का पद ठुकराया?

कोलंबिया के उप-राष्ट्रपति

इमेज स्रोत, AFP

कोलंबिया के उपराष्ट्रपति एंजेलिनो गार्जन ने ब्राजील का राजदूत बनने से केवल इसलिए मना कर दिया क्योंकि वहां का मौसम उनके कुत्ते की सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है.

कोलंबिया की पत्रिका 'सेमाना' के साथ हुई एक बातचीत में गार्जन ने कहा कि <link type="page"><caption> ब्राजील</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/02/140226_adidas_tshirt_sale_ra.shtml" platform="highweb"/></link> की राजधानी ब्रासीलिया की गर्म आबोहवा उनके घने बालों वाले जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते के अनुकूल नहीं है.

कोलंबियाई विदेश मंत्री मारिया एंजेला होलगिन ने उपराष्ट्रपति एंजेलिनो गार्जन के इस बयान के लिए माफी मांगी है. उन्होंने ब्राजील को इस बाबत एक माफीनामा भेजा है.

विदेश मंत्री ने इस प्रकरण को 'बेहद शर्मनाक' बताया है.

गार्जन ने कोलंबियाई राष्ट्रपति को एक खत लिखते हुए स्पष्ट किया कि वे निजी और पारिवारिक कारणों से <link type="page"><caption> राजदूत का पद</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/12/131225_brazil_slavery_hunters_sks.shtml" platform="highweb"/></link> लेने से मना कर रहे हैं लेकिन वे इस खत में अपने कुत्ते का जिक्र करना भूल गए.

मारिया एंजेला होलगिन ने कहा कि वे इस घटना से खिन्न और निराश हैं.

वे कहती हैं, "जब उन्होंने निजी कारणों का जिक्र किया तो यही अंदाजा था कि जरूर कोई गंभीर मसला होगा. मगर उनकी बातों से लगता है कि उन्हें नहीं पता ब्राजील हमारे लिए क्या मायने रखता है."

कोलंबिया की विदेश मंत्री

इमेज स्रोत, Getty

होलगिन कहती हैं कि गार्जन ने ब्राजील के राजदूत पद से इनकार करते हुए जो 'बहाना' बनाया है उससे न केवल लातिन अमरीका में कोलंबिया की छवि खराब हुई है बल्कि उसकी, ब्राजील के महत्वपूर्ण कारोबारी हिस्सेदारी की, भूमिका को भी धक्का पहुंचा है.

इंटरव्यू

<link type="page"><caption> कोलंबिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/12/131209_snowden_snooping_india_an.shtml" platform="highweb"/></link> में साल के शुरू में, 67 वर्षीय गार्जन ने घोषणा की थी कि वे 25 मई को राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे.

'सेमाना' को दिए गए इंटरव्यू में उपराष्ट्रपति एंजेलिनो गार्जन ने कहा था कि वे राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में खड़े होने की जगह राजधानी बोगोटा या काली के मेयर पद के लिए चुनाव लड़ना चाहते हैं.

उन्होंने आगे कहा, "उप-राष्ट्रपति की तुलना में स्थानीय प्रशासन के जरिए आप लोगों की ज्यादा मदद कर सकते हैं."

पत्रकार मारिया जिमेना डूजान ने उनके इस रुख पर <link type="page"><caption> सवाल</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/10/131008_brazil_teachers_protest_sr.shtml" platform="highweb"/></link> खड़ा करते हुए कहा कि ब्राजील के राजदूत का पद लेने से इनकार करने के लिए वे जो कारण बता रहे हैं वह पूरी तरह से गले नहीं उतर रहा.

गार्जन ने इसके जवाब में कहा, "मैं ब्राजील के राजदूत का पद नहीं ले सकता. तस्वीर में आप मेरे साथ जिस कुत्ते को देख रहे हैं उसके घने बाल हैं. ब्रासीलिया का गर्म मौसम उसके सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है."

उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा "मेरा कुत्ता कोई सरकारी संपत्ति नहीं है. जहां जहां एंजेलिनो (गार्जन) जाएगा, वहां वहां उसका कुत्ता भी जाएगा."

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)