हैरी की हरमायनी पर ऑनलाइन हमला

फ़िल्म अभिनेत्री एमा वॉटसन

इमेज स्रोत, AFP

हैरी पॉटर फ़िल्म शृंखला की अभिनेत्री एमा वॉटसन को इंटरनेट पर धमकियां दी जा रही हैं.

इंटरनेट पर 'एमा यू आर नेक्स्ट' के नाम से एक वेब पेज बनाया गया है. इस पेज पर काउंटडाउन दिखाते हुए एमा वॉटसन की एक तस्वीर लगाई गई है. इसमें कहा गया है कि इस अभिनेत्री को निशाना बनाया जाएगा.

इस पेज पर अभी हाल ही में दो सेलेब्रेटीज की नग्न तस्वीरें प्रकाशित करने वाली वेबसाइट 4चान (4chan) का लोगो भी लगा है.

लैंगिक असमानता

एमा वॉटसन ने संयुक्त राष्ट्र में 'ही फ़ॉर सी' नामक अभियान की शुरुआत की थी. अपने भाषण में वॉटसन ने पुरुषों से लैंगिक समानता के पक्ष में मुखर होने की अपील की थी. भाषण के कुछ देर बाद ही यह अभियान शुरू किया गया.

उन्होंने कहा, ''मुझे छह महीने पहले नियुक्त किया गया था. वहाँ मैंने नारीवाद के बारे में जो बोला, उससे मुझे इस बात का अहसास हो गया कि महिला अधिकारों के लिए लड़ने का मतलब पुरुषों से घृणा करने वाले के तौर पर लिया जाने लगा है.''

हैरी पॉटर सिरीज़ के कलाकार

इमेज स्रोत, Getty AFP

इमेज कैप्शन, एमा वॉटसन ने हैरी पॉटर सिरीज़ की फ़िल्मों में हरमायनी का किरदार निभाया

वॉटसन पहली बार 2001 में 11 साल की उम्र में हैरी पॉटर सीरिज़ की फ़िल्म 'हैरी पॉटर एंड दि फ़िलासफ़र्स स्टोन' में हरमायनी ग्रेंजर के रूप में नज़र आई थीं.

न्यूयार्क में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधियों से कहा कि उन्होंने तीन साल की उम्र में ही लैंगिक असमानता के बारे में सोचना शुरू कर दिया था.

लैंगिक समानता के लिए काम करने वाले यूएन वुमेन नाम के संयुक्त राष्ट्र के समूह ने कहा है कि पूरी दुनिया के फ़िल्म उद्योग में महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलता है.

संगठन के मुताबिक़ फ़िल्मों में महिलाओं की मुखर भूमिकाएं अधिक नहीं हैं, उनको कामुक भूमिकाओं में ही दिखाया जाता है. वहीं एक्शन और एडवंचर फ़िल्मों में उनका प्रतिनिधित्व बहुत कम है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव वान की मून के साथ फ़िल्म अभिनेत्री एमा वॉटसन

इमेज स्रोत, EPA

इस तरह की फ़िल्मों में केवल 23 फ़ीसदी महिला चरित्र ही मुखर हैं, अध्ययन में दक्षिण कोरिया, अमरीका और भारत समेत 11 देशों की फ़िल्मों को देखा गया. ब्रितानी फ़िल्मों में महिलाओं की अधिक मुखर भूमिकाएं थीं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>