भारतीय मर्द घर में तिनका भी नहीं उठाते

इमेज स्रोत, Reuters
भारतीय महिलाओं को अपने पुरुषों के बारे में अच्छी तरह से पता है कि वे घर में ज़रा सा भी हाथ नहीं बंटाते.
एक रिपोर्ट में पता चला है कि घरेलू कामों में हाथ बंटाने के मामले में भारतीय मर्द अन्य देशों के मुक़ाबले सबसे पीछे हैं.
लैंगिक असमानता पर तैयार की गई रिपोर्ट में आर्गेनाइज़ेशन फ़ॉर इकोनॉमिक कोऑपरेशन एण्ड डेवेलपमेंट ने यह ख़ुलासा किया है.
लैंगिक समानता के कई मसलों पर भारत की रैंकिंग लगातार नीचे बनी हुई है.
हाल में लैंगिक समानता इंडेक्स में संयुक्त राष्ट्र ने 148 देशों की सूची में भारत को 132वें पायदान पर रखा है.
पुरुष प्रति दिन औसतन कितने मिनट घरेलू कामों के लिए समय देते हैं इस आधार पर देशों की रैंकिंग की गई है.
भारतीय मर्द सबसे पीछे

इमेज स्रोत, AP
इस सूची में स्लोवेनिया शीर्ष पर है जहां पुरुष प्रति दिन 114 मिनट घरेलू कामों को देते हैं जबकि 19 मिनट के साथ भारत सबसे निचले पायदान पर है.
दक्षिण अफ़्रीक़ा में पुरुष घरेलू कामों में प्रतिदिन 69 मिनट समय देते हैं.
जबकि चीन में 48 मिनट, जापान में 24 मिनट और तुर्की में 21 मिनट तक पुरुष घरेलू काम में हाथ बंटाते हैं.
देश में महिलाओं के प्रति बढ़ती हिंसा के मुक़ाबले घरेलू कामों का मुद्दा यहां बहुत दबा हुआ है.
लेकिन यह उस तथ्य के बारे में एक और संकेत है कि महिलाओं की बहुत मामूली आर्थिक हिस्सेदारी भारत के आर्थिक विकास में सबसे बड़ी बाधा बनी हुई है.
हो सकता है कि यह स्थिति बदल जाए क्योंकि गिरती विकास दर को रोकने के लिए नई योजनाओं के बारे में सोचा जा रहा है, लेकिन अभी इसमें काफ़ी वक़्त है.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












