कई और सेलेब्रिटीज़ की 'नग्न तस्वीरें' लीक

किम कार्दाशियां

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, मॉडल और हॉलीवुड अभिनेत्री किम कार्दाशियां को हैकर्स ने पहले भी निशाना बनाया है

हॉलीवुड की कुछ और अदाकाराओं की नग्न तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन लीक हुए हैं.

किम कार्दाशियां, वनीसा हडगेन्स और मैरी केट ऑल्सेन उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं, जिन्हें हैकर्स ने इस बार निशाना बनाया है.

माना जा रहा है कि पिछले एक महीने में हैकिंग से जुड़ा यह दूसरा बड़ा लीक है.

हेडन पनेटियर

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, हेडन पेनेटियर तस्वीर में अपने पति व्लादिमिर क्लित्सको के साथ

हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ये तस्वीरें आई कहां से.

ख़बरों के मुताबिक इन नग्न तस्वीरों को 4चान और रेडिट वेबसाइटों पर डाला गया था, हालाँकि कुछ देर बाद ही इन्हें हटा दिया गया.

बीबीसी न्यूज़बीट ने इन वेबसाइट्स से संपर्क किया, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.

प्रतिक्रिया नहीं

अभिनेत्रियों लीली सोबिएस्की, कैली कुको, एवरिल लाविग्ने और अमरीकी फ़ुटबॉल स्टार होप सोलो अन्य शख्सियतें हैं जिनकी तस्वीरें अब ट्वीटर पर चल रही हैं.

किसी ने भी अब तक इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है.

इससे पहले, सितंबर की शुरुआत में आईक्लाउड हैक की घटना के बाद किम कार्दाशियां ने न्यूज़बीट से कहा था, "मैं समझती हूं कि यह लोगों के लिए चेतावनी है कि वे पुख्ता तौर पर गोपनीयता सुनिश्चित करें."

वनीसा हडगेन्स

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, वनीसा हडगेन्स की अति गोपनीय तस्वीरों को भी लीक किया गया है

उन्होंने कहा था कि लोगों को 'सतर्क' रहना चाहिए, लेकिन दावा किया था कि उनके फोन में आईक्लाउड अकाउंट नहीं है.

नई तस्वीरें

माना जा रहा है कि लीक हुई नई नग्न तस्वीरों में हेडन पेनेटियर और जेनिफ़र लॉरेंस की तस्वीरें भी शामिल हैं.

एवरिल लविग्ने

इमेज स्रोत, AP

इमेज कैप्शन, एवरिल लविग्ने ने लीक तस्वीरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है

दोनों कलाकारों को इस महीने की शुरुआत में भी निशाना बनाया गया था.

उस वक़्त लॉरेंस के एजेंट ने न्यूज़बीट को बताया था कि उनकी टीम क़ानूनी कार्रवाई कर रही है.

जेनिफ़र लॉरेंस

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, जेनिफ़र लॉरेंस की नग्न तस्वीरें सितंबर की शुरुआत में भी लीक की गईं थीं

कुछ ने इन तस्वीरों को फ़र्जी करार दिया है, लेकिन कुछ ने इनकी सही होने की पुष्टि की है.

अमरीकी जांच एजेंसी एफ़बीआई पहले से ही नग्न तस्वीरों को हैक कर वेबसाइट पर डालने के मामलों की जांच में जुटी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>