सोशल सरगर्मी: मोदी, हुड्डा और पाकिस्तान

इमेज स्रोत, AFP
सोशल मीडिया पर आज चर्चा रही है भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा और पाकिस्तान की.
मोदी आज चर्चा में हैं दो अलग-अलग वजहों से.
उनके समर्थक ट्विटर पर पाकिस्तान से विदेश सचिव स्तर की बातचीत रद्द करने के फ़ैसले का समर्थन कर रहे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के समर्थक गैस की कीमत के मुद्दे पर उनके रुख़ की आलोचना कर रहे हैं.
लेकिन आज के सबसे दिलचस्प ट्वीट रवि शास्त्री को लेकर हो रहे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
रवि शास्त्री को वनडे सिरीज़ के लिए भारतीय टीम का डायरेक्टर बनाया गया है.
इसे लेकर कुछ लोग मज़ाक भी उड़ा रहे हैं.
हुड्डा की हूटिंग
कंडोम (<link type="page"><caption> rainy_leone</caption><url href="https://twitter.com/rainy_leone" platform="highweb"/></link>) ने ट्वीट किया है, "रवि शास्त्री को ड्रेसिंग रूम में सुनने का डर भारतीय बल्लेबाज़ों को क्रीज़ पर ज़्यादा वक़्त बिताने के लिए मजबूर करेगा. शाबाश बीसीसीआई."
पाकिस्तान सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं इमरान ख़ान के आज़ादी मार्च और भारत से बातचीत टूटने को लेकर.

इमेज स्रोत, PIB
पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने ट्वीट किया है, "सेना को इस्लामाबाद के रेड ज़ोन में भेज दिया गया है. पाकिस्तान के संविधान की धारा 245 के तहत सेना की किसी कार्रवाई को किसी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती."
इसके अलावा बीबीसी हिंदी के फ़ेसबुक पेज पर हरियाणा के सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा की 'हूटिंग' की <link type="page"><caption> ख़बर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/08/140819_modi_hooda_ms.shtml" platform="highweb"/></link> भी पढ़ी जा रही है. हुड्डा प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक मंच पर मौजूद थे.
जहां नरेंद्र मोदी के समर्थकों ने कथित तौर पर उनकी हूटिंग की.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link>. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












