शाहरुख़ या सलमान-कौन है नंबर वन?

इमेज स्रोत, Ajay Pancholi
ट्विटर पर इंडिया ट्रेंड्स में आज शाहरुख़ और सलमान ख़ान का बोलबाला है. और दोनों के फ़ैंस के बीच एक तरह की जंग जारी है.
शाहरुख़ ख़ान की नई फ़िल्म हैपी न्यू इयर (एचएनवाइ) का ट्रेलर गुरुवार को लॉन्च होगा. ये #IndiaWaaleComingTomorrow और #HNYTrailer हैशटैग से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
शाहरुख़ के फैंस तो इस बात का भी जश्न मना रहे हैं कि ट्रेंड्स की सूची में शाहरुख़ की फ़िल्म से जुड़े दोनों हैशटैग सलमान ख़ान के हैशटेग से ऊपर हैं.
शाहरुख़ के एक फ़ैन ने तो आमिर ख़ान को भी नहीं छोड़ा है.
आइकेआरए ने @<link type="page"><caption> Ikra4SRK</caption><url href="https://twitter.com/Ikra4SRK" platform="highweb"/></link> पर ट्वीट किया है, “कुछ लोगों के मुताबिक पीके का पोस्टर की एचएनवाइ के पोस्टर से ज़्यादा सुर्खियों में है. ख़ैर, एसआरके को सुर्खियां बनाने के लिए नंगे होने की ज़रूरत नहीं है.”

इमेज स्रोत, Red Chillies
वहीं सलमान ख़ान #SalmanKhanRules हैशटेग से ट्रेंड कर रहे हैं और बात हो रही है उनकी फ़िल्म ‘किक’ की कमाई की.
एक फ़ैन ने तो सलमान ख़ान को धर्म की संज्ञा दे डाली है. SPR ने @<link type="page"><caption> mynaivehope</caption><url href="https://twitter.com/mynaivehope" platform="highweb"/></link> पर ट्वीट किया है, “सलमान ख़ान एक <bold>धर्म</bold> की तरह हैं जिसके लोग अनुयायी हैं.”

इमेज स्रोत, U TV
इसके अलावा ट्विटर पर भारतीय जनता पार्टी सांसद योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी ट्रेंड कर रहे हैं.
वैसे सोनिया गांधी फ़ेसबुक पर भी ट्रेंड कर रही हैं हालांकि सूची में उनसे ऊपर हॉलीवुड अभिनेता रॉबिन विलियम्स और ग़ज़ा हैं.

इमेज स्रोत, AFP
गुडमॉर्निंग वियतनाम, मिसिस डाउटफ़ायर और गुडविल हंटिग जैसी फ़िल्मों में काम करने वाले ऑस्कर विजेता रॉबिन विलियम्स मंगलवार को अपने घर में मृत पाए गए थे.
सोनिया गांधी ने केंद्रीय सरकार पर आरोप लगाया है कि समाज को बांटने के लिए उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र में जानबूझकर साम्प्रदायिक हिंसा फैलाई जा रही है.

इमेज स्रोत, Reuters
बीबीसी हिंदी के फेसबुक पर एक बहस चल रही है जिसमें लोगों से पूछा गया है कि क्या हॉकी को राष्ट्रीय खेल बने रहना चाहिए. इस पर लोग काफ़ी दिलचस्प टिप्पणियाँ कर रहे हैं.
<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












