चल क्या रहा है कमरा नंबर पांच में?

इमेज स्रोत, PTI
संसद भवन के कमरा नंबर पांच को लेकर तेलुगूदेशम पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के बीच विवाद चल रहा था.
मंगलवार को इस मसले पर दोनों दलों के नेताओं के बीच कहासुनी के बाद मामला सुर्ख़ियों में आ गया.
तेलुगूदेशम के पास ये कमरा पिछले कई वर्षों से था मगर अब इसे तृणमूल कांग्रेस के नाम कर दिया गया है. इसके बाद ही ये विवाद शुरू हुआ.
इस ख़बर पर लोग ट्वीट कर रहे हैं और <link type="page"><caption> #roomno5</caption><url href="https://twitter.com/hashtag/RoomNo5?src=tren" platform="highweb"/></link> के हैशटैग से यह ख़बर टॉप ट्रेंड में शामिल हो गई है.
एक ट्वीट में पूछा गया है कि भारत में कमरा नंबर पांच ट्रेंड कर रहा है, यह आख़िर है क्या?
'कमरे पर तकरार'

इमेज स्रोत, AFP GETTY
वहीं कुछ लोगों को लग रहा है कि कमरा नंबर पांच के बहाने किसी हॉरर फ़िल्म की बात हो रही है.
कुछ लोग ट्वीट कर रहे हैं, "कोई मुझे कमरा नंबर पाँच का पता दे सकता है."
एक अन्य ट्वीट में रचित चौधरी <link type="page"><caption> (@RachitChow)</caption><url href="https://twitter.com/hashtag/RoomNo5?src=tren" platform="highweb"/></link> लिखते हैं, "मुझे लगता है कि उनके लिए कमरा नंबर पाँच देश से ज़्यादा महत्वपूर्ण है...यह बेहद शर्मनाक है."
वहीं एआर राहिल (<link type="page"><caption> @rahil_ar</caption><url href="https://twitter.com/hashtag/RoomNo5?src=tren" platform="highweb"/></link>) लिखते हैं, "टीएमसी और टीडीपी एक कमरे के लिए झगड़ रहे हैं...यही कारण है कि भारत अभी भी एक विकासशील देश हैं, विकसित नहीं."
एक ट्वीट में कहा गया कि टीडीपी और टीएमसी के नेताओं को एक कमरा तो इस विवाद को सुलझाने के लिए भी चाहिए.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtmlhttp://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












