सोशल सरगर्मी: ओबामा हुए 50000 बार रीट्वीट

इमेज स्रोत, Getty
हॉलीवुड के अभिनेता रॉबिन विलियम्स ट्विटर और फ़ेसबुक दोनों जगह ट्रेंड कर रहे हैं. विलियम्स की यादगार फ़िल्में में जुमांजी और मिसेज़ डाउटफ़ायर शामिल हैं. मिसेज़ डाउट फ़ायर का रूपांतरन बाद में चाची 420 के नाम से किया गया था इसमें कमल हासन मुख्य किरदार में थे.

इमेज स्रोत, Other
ट्विटर पर विलियम्स के कहे शब्द और श्रद्धांजलियों की बाढ़ आई हुई है.
अमरीका के <link type="page"><caption> राष्ट्रपति बराक ओबामा</caption><url href="https://twitter.com/BarackObama/status/499002971573981184" platform="highweb"/></link> ने ट्विटर पर कहा ''रॉबिन विलियम्स एक एयरमैन थे, एक डॉक्टर थे, एक जिन्न थे, एक आया थे और इसके बीच में सब कुछ थे. पर वो अपनी क़िस्म के अकेले थे.''
ओबामा की ये ट्वीट 50509 बार ट्वीट हुई है.

इमेज स्रोत, Farah Khan
<bold/>ट्विटर पर शाहरुख़ खान की आने वाली फ़िल्म <link type="page"><caption> #एचवायएन</caption><url href="https://twitter.com/hashtag/HNYTrailer?src=tren" platform="highweb"/></link> यानी हैपी न्यू ईयर भी ट्रेंड कर रही है.
शाहरुख़ खान की फ़िल्म दीपावली में रिलीज़ होगी. ये ट्रेंड फ़िल्म की मार्केटिंग की वजह से है. फ़िल्म की निर्देशक <link type="page"><caption> फ़रहा खान</caption><url href="https://twitter.com/TheFarahKhan" platform="highweb"/></link> ने लोगों ने कहा है कि वो उनकी फ़िल्म के नाम वाला संदेश ट्वीट करें तो वो उन्हें फ़िल्म का ट्रेलर भेजेंगी.
ट्विटर पर एक और ट्रेंड चल रहा है शाम से <link type="page"><caption> भारत रत्न</caption><url href="https://twitter.com/search?f=realtime&q=%22Bharat%20Ratna%22&src=tren ." platform="highweb"/></link>. ट्रेंड का कारण यह है भारत के गृह मंत्रालय का हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले ध्यानचंद के नाम की सिफ़ारिश करना.

इमेज स्रोत, indian government
लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं. कोई जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी को कोस रहा है कोई अपनी पसंद का नाम बता रहा है.
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई मानना है कि भारत में महिलाओं को सबसे बड़ी सहकारी संस्था चलाने वाली इला भट्ट को ये सम्मना दिया जाना चाहिए.
पत्रकार रशीद किदवई सवाल सवाल उठाते हैं कि ये सम्मान मरणोपरांत ही क्यों दिया जाता है?
फ़ेसबुक पर चलें तो वहां ज़्यादातर ट्रेंड पुराने हैं. ग़ज़ा फ़ेसबुक का टॉप ट्रेंड हैं.
वैसे मंगलवार को फ़ेसबुक पर <link type="page"><caption> सोनिया गांधी</caption><url href="https://www.facebook.com/topic/Sonia-Gandhi/135594369815649?source=whrt&position=6&trqid=6046648328840236679" platform="highweb"/></link> भी ट्रेंड कर रही हैं. वजह यह है कि सोनिया है कि ''मोदी सरकार के आने के बाद जबरन दंगे कराए जा रहे हैं."
<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/www.facebook.com%5Cbbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/07/www.twitter.com%5Cbbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












