ईरानी राष्ट्रपति के ट्वीट पर बरपा हंगामा

मरियम मिर्ज़ाखानी

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, बीबीसी ट्रेंडिंग
    • पदनाम, क्या लोकप्रिय है और क्यों

ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के एक ट्वीट पर हंगामा मच गया है.

इस ट्वीट में रूहानी ने ईरान की महिला गणितज्ञ मरियम मिर्ज़ाखानी को फ़ील्ड मेडल जीतने वाली पहली महिला बनने पर बधाई दी है.

फ़ील्ड मेडल को गणित का नोबल पुरस्कार भी कहा जाता है, रूहानी ने लिखा, "मरियम मिर्ज़ाखानी को बधाई. आपने पूरे ईरान का सर गर्व से ऊपर उठा दिया."

बिना हिजाब का फ़ोटो

मरियम मिर्ज़ाखानी
इमेज कैप्शन, ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के इस ट्वीट से हंगामा मच गया है.

रूहानी ने ट्वीट में मरियम के दो फ़ोटो भी लगाए. एक फ़ोटो में मरियम हिजाब पहने हुए दिख रही हैं जबकि दूसरी फ़ोटो बिना हिजाब वाली है.

ईरान के इस्लामी क़ानून में महिलाओं के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य है.

इस ट्वीट को तीन हज़ार बार रीट्वीट किया जा चुका है.

कई लोगों ने राष्ट्रपति के इस क़दम को पाखंड बताया. एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "क्या आप ईरान की बाक़ी महिलाओं को पढ़ने और ऐसी ही उपलब्धि हासिल करने की इजाज़त देंगे ?"

एक दूसरे यूज़र ने लिखा, "कई ईरानी राष्ट्रपति के इस ट्वीट पर बड़े उछल रहे हैं. ये लोग तब कहां थे जब दो साल पहले ईरान के कई विश्वविद्यालयों में महिलाओं के कई विषय पढ़ने पर पाबंदी लगा दी गई थी."

लेकिन कुछ लोग रूहानी का समर्थन भी कर रहे हैं. एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "इससे ईरानी युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और संदेश जाएगा कि देश से पलायन ही एकमात्र रास्ता नहीं है."

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>