यज़ीदी: अब अपने ही वतन में बेघर

इराक के यज़ीदी समुदाय के लोगों को चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट से डरकर भागना पड़ा है.

यज़ीदी समुदाय के विस्थापित लोग
इमेज कैप्शन, यज़ीदी समुदाय के हज़ारों लोगों ने इराक़ में सीरिया की सीमा के नज़दीक सिंजार के पहाड़ पर शरण ली है. कुछ लोग पैदल ही सीरिया की सीमा में दाखिल होने में कामयाब हो गए. ये लोग सुन्नी चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के डर से भाग रहे हैं जिन्होंने सिंजार में यज़ीदियों के घरों पर कब्ज़ा कर लिया है.
यज़ीदी समुदाय का एक बच्चा
इमेज कैप्शन, क्षेत्रीय कुर्द सरकार के अधिकारियों का कहना है कि सप्ताहांत तक 20,000 से 30,000 तक लोग इराक-सीरिया सीमा पार करने में कामयाब हुए.
यज़ीदी समुदाय के विस्थापित लोग
इमेज कैप्शन, अमरीका और ब्रिटेन ने सिंजार पहाड़ पर शरण लिए लोगों के लिए खाने और पानी के पैकेट गिराए.
यज़ीदी समुदाय की एक विस्थापित महिला और उसका बच्चा
इमेज कैप्शन, इन विस्थापित लोगों में से ज़्यादातर हड़बड़ी में घर से भागे और उनके पास इस पहाड़ पर कई दिन तक ज़िंदा रहने के लिए खाना और पानी तक नहीं.
यज़ीदी समुदाय के बच्चे
इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि पानी की कमी की वजह से 50 से ज़्यादा यज़ीदी बच्चों की मौत हुईं.
इराक-सीरिया की सीमा को पार करते विस्थापित यज़ीदी लोग
इमेज कैप्शन, जिन लोगों ने पहाड़ को छोड़ा वो सीरिया के रास्ते टिगरिस नदी को पार करते हुए फिर इराकी कुर्दिस्तान में दाखिल हो गए.
इराक-सीरिया की सीमा को पार करते विस्थापित यज़ीदी लोग
इमेज कैप्शन, हड़बड़ी में घर छोड़कर भागने की वजह से कुछ परिवार बिछड़ गए, कई लोगों को नहीं पता कि उनके परिजनों का क्या हुआ.
कुर्द पेशमर्गा बलों के लोग एक बच्चे को पानी की बोतल देते हुए
इमेज कैप्शन, कुर्द पेशमर्गा बलों ने उत्तरी इराक में फ़िशखाबुर क्रॉसिंग पर पहुंचे प्यासे लोगों के लिए पानी का इंतज़ाम किया.
 विस्थापित यज़ीदी लोग
इमेज कैप्शन, इराक़-सीरिया की सीमा पर यज़ीदियों से ठसाठस भरे ट्रक और वाहन देखे जा सकते हैं.
 विस्थापित यज़ीदी लोग
इमेज कैप्शन, कई लोगों को कार की डिक्की में भी सफ़र करना पड़ा.