यात्री विमान उतारा, एक व्यक्ति गिरफ़्तार

इमेज स्रोत, Reuters
इंग्लैंड में एक यात्री विमान पर संदिग्ध 'उपकरण' पाए जाने की सूचना के बाद लड़ाकू विमानों ने उसे एस्कॉर्ट कर मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर उतारा है.
पुलिस अधिकारी ने बताया है कि क़तर एयरवेज़ के इस विमान से एक व्यक्ति को फ़र्ज़ी विस्फोटक की धमकी देने के संदेह पर गिरफ़्तार किया है.
क़तर एयरवेज़ ने एक बयान में कहा है, ''विमान के कर्मचारियों को एक संभावित विस्फोटक की धमकी मिली थी. क़तर एयरवेज़ ने तुरंत एहतियाती क़दम उठाए और ब्रितानी अधिकारियों को एलर्ट कर दिया.''
इससे पहले क़तर एयरवेज़ के इस यात्री विमान को पायलट की सूचना के बाद रॉयल एयर फ़ोर्स ने एयरपोर्ट पर उतरवाया.
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वो इसे 'आपातकाल' की तरह देख रहे हैं लेकिन उन्हें ये नहीं मालूम 'ख़तरा कितना वास्तविक है'
मैनचेस्टर एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें कुछ समय के लिए रोक दी गई थी.
इस दौरान एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ''मैं लोगों से आग्रह करुंगा कि वो घबराएं ना. इस स्थिति से निपटने के लिए हमारा जवाब सधा हुआ होगा. हमारी सबसे बड़ी चिंता जहाज़ के भीतर और एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों की सुरक्षा है.''
एक चश्मदीद ने कहा कि उसने आसमान पर एयर फ़ोर्स ने जेट विमानों को यात्री जहाज़ के अगल-बगल उड़ते हुए देखा. क्रिस फ़ेलन नाम के व्यक्ति ने इस दृश्य को अपने कैमरे में क़ैद भी किया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












