विमान हादसाः नीदरलैंड्स पहुंचे मृतकों के शव

ऑस्ट्रेलियन एअर फोर्स का विमान

इमेज स्रोत, AFP

बुधवार को मलेशिया एअरलाइंस के एमएच-17 विमान हादसे में मारे गए 40 लोगों के शव विमानों से नीदरलैंड्स के आइंडहोवेन एयर बेस पर लाए गए हैं.

इन चालीस शवों को हिलवेरसम क़स्बे के लिए रवाना कर दिया गया है जहां इनकी पहचान की जाएगी.

<link type="page"><caption> विमान हादसे</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/07/140719_osce_access_limitied_to_mh17_crash_site_dil.shtml" platform="highweb"/></link> के सभी 298 मृतकों की याद में नीदरलैंड्स में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया गै. हादसे में मारे गए अधिकतर लोग डच थे.

इस दौरान लोगों ने एमस्टरडम में शांति मार्च का आयोजन किया गया और एक मिनट का मौन भी रखा गया.

शवों की पहचान

ऐसा कहा जा रहा है कि शवों की पहचान करने की प्रक्रिया में महीनों लग सकते हैं.

गुरुवार को दो और विमान <link type="page"><caption> शवों को लेकर नीदरलैंड्स</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/07/140723_mh17_victims_crash_site_vs.shtml" platform="highweb"/></link> पहुंचने वाले हैं.

नीदरलैंड्स, मलेशिया एअरलाइंस हादसे के मृतकों के शव

इमेज स्रोत, Reuters

हादसे में मारे गए लोगों के <link type="page"><caption> शवों को इकट्ठा करने में देरी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/07/140719_osce_access_limitied_to_mh17_crash_site_dil.shtml" platform="highweb"/></link> को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाराजगी है.

झुके हुए ध्वज

इमेज स्रोत, BBC World Service

वहीं यूक्रेन में रूस समर्थक एक अलगाववादी नेता ने आरोप लगाया है कि आर्गेनाइजेशन फॉर सिक्योरिटी एण्ड कोऑपरेशन इन यूरोप (ओएससीई) के अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों ने विमान हादसे के पीड़ितों के शव उठाने से उऩके सहयोगियों को रोका था.

दबाव की स्थिति

अलेक्जेंडर बोर्दोई ने कहा कि उन्हें धमकी दी गई थी कि फ़ॉरेंसिक विशेषज्ञों के आने से पहले से ऐसा किया गया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.

हादसे वाली जगह, एमएच-17

इमेज स्रोत, Reuters

उन्होंने बीबीसी से कहा, "हम शव इकट्ठे करना चाहते थे. लेकिन हम ओएससीई प्रतिनिधियों के दबर्दस्त दबाव में थे. हमने एक दिन इंतज़ार किया. दो दिन इंतज़ार किया. तीन दिन इंतज़ार किया."

दाहसे में मारे गए लोगों के परिवार

इमेज स्रोत, Reuters

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन कोई विशेषज्ञ नहीं आया. 30 डिग्री के तापमान में शवों को बाहर छोड़ना बेतुका और अमानवीय था."

मृतकों की याद में शांति मार्च

इमेज स्रोत, AFP GETTY

लेकिन ओएससीई के प्रवक्ता माइकल बोसियुरकीव ने इससे इनकार किया कि उन्होंने विद्रोहियों को हादसे में मारे गए लोगों के शवों को हटाने से रोक था.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>