चीन: भूकंप में 360 से ज़्यादा की मौत

इमेज स्रोत, Reuters

दक्षिण पश्चिम चीन में रविवार को आए शक्तिशाली भूकंप में अब तक कम से कम 367 लोगों की मौत हो गई है और लगभग 1300 लोग घायल हुए हैं.

चीन के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है.

अमरीकी जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक़ भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 थी और इसका केंद्र चीन के युनान प्रांत में था.

एक स्थानीय अधिकारी ने शिन्हुआ समाचार एजेंसी को बताया कि भूकंप के कारण कई घर तबाह हो गए हैं.

चीनी सेना के 2500 जवानों को राहत और बचाव के लिए भेजा गया है.

अब तक अधिकतर मौतों की ख़बर ज़ाओटॉन्ग क्षेत्र के क्वियाजिया इलाक़े से आई है.

सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी ने कहा है कि यह पिछले 14 साल में इस प्रांत में आया सबसे शक्तिशाली भूकंप है.

इमेज स्रोत, Reuters

1970 में युन्नान प्रांत में 7.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 15,000 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>