भारत: भूकंप के झटके, जानमाल के नुकसान की ख़बर नहीं

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, AFP GETTY

भारत में बंगाल की खाड़ी के तट पर बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. अमरीकी भूगर्भ-वैज्ञानिकों के अनुसार भूकंप की तीव्रता छह मापी गई है.

उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में मौजूद स्थानीय पत्रकार संदीप साहू का कहना है कि राज्य में रात 9.52 बजे भूंकप के झटके महसूस किए गए हैं जिसकी वजह से घरों की दीवारें हिल गईं और लोग बाहर की ओर भागे.

भुवनेश्वर स्थित भूकंप अध्ययन केंद्र का कहना है कि रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता छह मापी गई है और इसका केंद्र भुवनेश्वर से लगभग 300 किलोमीटर दूर बंगाल की खाड़ी में स्थित था. जानमाल के नुकसान की फ़िलहाल कोई ख़बर नहीं है.

वहीं समाचार एजेंसी एएफपी ने अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण के हवाले से ख़बर दी है कि भूकंप के यह झटके बुधवार रात दस बजे से थोड़े पहले महसूस किए गए जिनका केंद्र तटीय शहर कोनार्क से दक्षिण पूर्व में लगभग 170 मील की दूरी पर स्थित था.

ख़बरों में कहा गया है कि भूकंप के झटके दक्षिण भारत में चेन्नई महानगर से उत्तर में दिल्ली तक महसूस किए गए हैं.

फिलहाल जानमाल के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं है लेकिन समाचार एजेंसी रॉयटर्स का कहना है कि उड़ीसा के कटक शहर में एक शादी समारोह के दौरान भूंकप के कारण के थोड़ी भगदड़ मची है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए <link type="page"><caption> हमारे फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर हमें फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>