पाकिस्तान: भूकंप से एक की मौत, दर्जनों घायल

पाकिस्तान में अधिकारियों के अनुसार देश के दक्षिणी हिस्से में आए भूकंप के कई झटकों से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि दर्जनों घायल हैं.
अमरीकी भूगर्भ सर्वे का कहना है कि इनमें से एक झटका 4.6 तीव्रता का था जो सिंध प्रांत के नवाबशाह के उत्तर में आया.
पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के अनुसार भूकंप से कई इमारतों की छतें गिर गईं और आपातस्थिति को लागू किया गया है.
स्थानीय अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि नवाबशाह के अलावा सकरंद, दाउर, दौलतपुर और बंधी जैसे इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
पिछले साल सितंबर में बलूचिस्तान में आए शक्तिशाली भूकंप में 300 से ज़्यादा लोग मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








