जापान में भूकंप, सूनामी चेतावनी वापस ली गई

इमेज स्रोत, Reuters
जापान के उत्तरी इलाक़े में 6.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया है.
इसके बाद कई इलाक़ों में सूनामी की चेतावनी जारी की गई थी लेकिन कुछ देर बाद उसे वापस ले लिया गया.
भूकंप से प्रभावित इलाकों में देश का पूर्वोत्तर प्रशांत तट भी शामिल है. यहीं फ़ुकुशिमा है जहां तीन वर्ष पहले ज़बर्दस्त सूनामी ने भारी तबाही मचाई थी.
तब इसकी वजह से हज़ारों लोग मारे गए थे और फ़ुकुशिमा परमाणु संयंत्र से रिसाव की वजह से संकट कई गुना बढ़ गया था.
जापान के सरकारी मीडिया के अनुसार शनिवार तड़के भूकंप स्थानीय समय के अनुसार सवेरे 4.22 बजे आया.
वहां के मौसम विभाग का कहना है कि इसका मूल केंद्र फुकुशिमा प्रीफेक्चर में तट के पास प्रशांत महासागर में 10 किलोमीटर गहराई में था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें.</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








