नौ साल बाद फिर रूला गई अपनों की यादें

सूनामी की नौवीं वर्षगांठ के मौके पर एशिया भर में हादसे में मारे गए लोगों की याद में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस हादसे में इंडोनेशिया, थाईलैंड, श्रीलंका, भारत और नौ अन्य देशों में दो लाख से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

सूनामी वर्षगांठ
इमेज कैप्शन, सूनामी की 9वीं वर्षगांठ के मौके पर एशिया भर में कई यादगार कायक्रमों का आयोजन किया गया. इस तूफान में इंडोनेशिया, श्रीलंका, भारत, थाईलैंड और नौ अन्य देशों में 2.3 लाख लोग मारे गए थे.
सूनामी वर्षगांठ
इमेज कैप्शन, ऐसे ही एक कार्यक्रम का आयोजन दक्षिणी कोलम्बो के पेरालिया स्थित एक सामूहिक कब्रगाह के पास आयोजित किया गया. यहां एक ट्रेन सूनामी की लहरों की चपेट में आ गई थी, जिसमें कई लोग मारे गए थे.
सूनामी वर्षगांठ
इमेज कैप्शन, पेरालिया स्थित कई घरों में अभी भी सूनामी की वजह से हुई तबाही के निशान देखे जा सकते हैं.
सूनामी वर्षगांठ
इमेज कैप्शन, सूनामी के नौ वर्ष बीत जाने के मौके पर चेन्नई के मरीना बीच पर भी हादसे में मारे गए लोगों को याद किया गया.
सूनामी वर्षगांठ
इमेज कैप्शन, हादसे में मारे गए लोगों की याद में आयोजित एक प्रार्थना सभा के दौरान 54 वर्षीया ईल्लामाल अपने आंसूओं को रोक नहीं पाई. इस हादसे में ईल्लामाल अपने पति और दो बेटों को खो चुकी हैं.
सूनामी वर्षगांठ
इमेज कैप्शन, सूनामी हादसे में मारे गए लोगों के सम्मान में बंगाल खाड़ी में दूध अर्पित किया गया.
सूनामी वर्षगांठ
इमेज कैप्शन, पेरालिया में एक पिता और पुत्री समुद्र की ओर देखते हुए, जिसने नौ वर्ष पहले इलाके में तबाही मचा दी थी.