मगरमच्छ को पसंद नहीं आया तमाशा

इमेज स्रोत, AP
ऑस्ट्रेलिया के एक चिड़ियाघर के एक कर्मचारी को मगरमच्छ ने अपने जबड़ों में जकड़कर पानी में खींच लिया. हालांकि वो उसकी पकड़ से छूटने में कामयाब रहे.
31 वर्षीय ट्रेंट बर्टन के दोनों हाथों में लगी मामूली चोटों का इलाज़ चल रहा है. ये हादसा एक फीडिंग शो के दौरान हुआ जिसमें दर्शकों के सामने मगरमच्छ को खाना खिलाया जाता है.
3.7 मीटर लंबा जॉन नाम का यह नर मगरमच्छ अपनी जोड़ीदार मादा मगरमच्छ डॉन के साथ पिछले दस सालों से ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत के शोआल्हैवेन चिड़ियाघर में रह रहा है.
घटना की एक प्रत्यक्षदर्शी मिशेल ओर ने कहा कि उसने इससे डरावना दृश्य पहले कभी नहीं देखा.
बाल-बाल बचे
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी मिशेल ब्रैडी ने कहा कि बर्टन बस बाल-बाल बच गए.
उन्होंने स्थानीय अख़बार स्मित कोस्ट रजिस्टर से कहा, "वो उसे खाने के लिए माँस दे रहे थे. तभी उसने उनका हाथ पकड़कर ज़मीन पर गिरा दिया और उन्हें पानी में खींच लिया."
उन्होंने बताया, "तभी अचानक बर्टन ने अपना हाथ मगरमच्छ से छुड़ा लिया और पानी से बाहर कूद पड़े."
शोआल्हैवेन चिड़ियाघर के मालिक निक शिल्को ने बताया कि बर्टन एक दशक से ज़्यादा समय से मगरमच्छों की देखभाल करते रहेंगे.
उन्होंने अफ़सोस जताते हुए कहा कि वो घटना की जाँच कराएंगे और चिड़ियाघर की सुरक्षा प्रक्रिया की समीक्षा करेंगे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












