कनाडा में तीन क़ैदी हेलीकॉप्टर से हुए फ़रार

कनाडा का ओरसाइनविले हिरासत केंद्र

इमेज स्रोत, AP

कनाडा की पुलिस के मुताबिक़ कनाडा की जेल से तीन क़ैदी हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करके फ़रार हो गए.

उनका कहना है, क्यूबेक प्रांत के ओरसेनविले हिरासत केंद्र से फ़रार होने का ये दुस्साहसिक कांड शनिवार को स्थानीय समय के अनुसार, लगभग 7 बजकर 45 मिनट पर हुआ.

पुलिस अब इन तीनों <link type="page"><caption> क़ैदियों</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/06/140603_tiananmen_last_prisoner_tk.shtml" platform="highweb"/></link> की खोज कर रही हैं जिनकी पहचान यवेस डेनिस, डेनिस लेफ़ेबवरे और सर्गे पोमेरलियु के रूप में की गई है.

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि उनका मानना है हेलिकॉप्टर पश्चिम की ओर गया है.

उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी देने से मना किया है.

<link type="page"><caption> कनाडाः किशोरी चाइल्ड पोर्नोग्रॉफी रखने की दोषी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/01/140114_teen_sexter_convicted_ra.shtml" platform="highweb"/></link>

पिछले साल, दो क़ैदी मॉन्ट्रियल के नज़दीक एक जेल के ऊपर मँडरा रहे एक हैलिकॉप्टर से लटक रहे रस्सी को पकड़ कर भागने में सफल रहे थे.

इन दोनों कैदियों को भागने में मदद करने वाले दो अन्य लोगों को बाद में गिरफ़्तार कर लिया गया था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>