आलू के शौकीन ब्रिटेन पर तंज कसती चीनी पैरोडी

इमेज स्रोत,
चीन में एक लोकप्रिय फूड शो की पैरोडी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. ' ए बाइट ऑफ चाइना' नाम की इस पैरोडी को चंद दिनों में ही 800,000 लोगों ने देखा.
ब्रिटेन की पाक-शैली को चीन में कई लोग 'बेस्वाद और साधारण' मानते हैं. बाद में 'ए टेस्ट ऑफ ब्रिटेन' नाम दी गई ये पैरोडी ब्रितानी खान-पान की शैली पर एक व्यंग्य है.
'ए बाइट ऑफ चाइना' को चाइना रेडियो इंटरनेशनल के एक अंग्रेजी टॉक शो के लिए तैयार किया गया है.
पैरोडी में आ रही आवाज कहती है, 'ग्रेट ब्रिटेन की रसोई में पक रहे लजीज व्ंयजनों का केवल एक ही राज है.' सस्पेंस जारी रखते हुए पैरोडी कहती है,' चीन की तरह ही ब्रिटेन में मांस-मछली खूब पसंद की जाती है और इसे स्वादिष्ट बनाने का एक ही मसाला है. आलू.'
व्यंग्य
पैरोडी आगे कहती है, 'युगों-युगों से ब्रितानियों ने यही सीखा है...' आवाज दो पल के लिए रुकती है, फिर कहती है, '... कि छोटा आलू बड़े आलू के मुकाबले जल्दी पक जाता है.'
सह-मेज़बान स्टुअर्ट विजीन पैरोडी के वीडियो में आलू पर नमक छिड़ रहे हैं और बता रहे हैं कि इस तरह का स्नैक ब्रिटेन में लोगों को 'पूरे दिन ऊर्जा से लैस' रखता है.
स्टुअर्ट विजीन बीबीसी को बताते हैं, "चीन के लोग अपने देश के व्यजनों के दीवाने हैं. इन दीवानों को ' द बाइट ऑफ चाइना' और इसमें मजाकिया लहजे में किया गया व्यंग्य खूब पसंद आ रहा है."
उनका कहना है कि यह पैरोडी लोगों को इसलिए भा रही है क्योंकि "उन्होंने ब्रिटेन की बंधी-बंधायी शैली के बारे में जो सुना था उसे बेहद मजाकिया ढंग से इस गाने में फिल्माया गया. "
'उबाऊ पाक शैली'

इमेज स्रोत, AFP
ब्रिटेन में लोग आलू खाने के शौकीन हैं और वो भी एक बंधे-बंधाए तरीके से पकाया गया आलू.
हाल ही में जब चीन में ब्रितानी दूतावास ने इंटरनेट यूजर्स से कहा कि वे ब्रिटेन के व्यंजनों के बारे में तीन शब्दों में वर्णन करें, तो सबकी लगभग एक ही राय थी, "आलू, आलू, आलू".
एक माइक्रोब्लॉगर कहते हैं, "ये पैरोडी ब्रिटेन के उबाऊ खाने की झलक दिखाती है."
एक अन्य पोस्ट में कहा गया है, "मुझे ब्रिटेन वालों से जलन होती है. कम से कम उन्हें रोज इस बात पर सिर नहीं खपाना पड़ता कि अब क्या बनाऊं."
ब्रिटेन दूतावास ने लोगों की राय बदलने की कोशिश की. उन्होंने आलू को एक खास तरह से पकाया और उसे पेश किया. उसका नाम रखा ' किंग एडवर्ड, चारलेट, डीजाइरीव्यंज' .
लेकिन अफसोस, ये व्यंजन चीन के लोगों को एकदम पसंद नहीं आया. इसके बारे में बेहद कठोर प्रतिक्रियाएं आई, जैसे कि, "आलू आलू होता है. बेकार के व्यंजन बनाना बंद करें!"
ऑनलाइन संवाद

ब्रिटेन का एक मशहूर व्यंजन है 'स्टारगेजी पाई'. इसमें पेस्ट्री में कुछ मछलियां सर उठाकर बाहर झांकती हुई दिखाई देती हैं.
इस व्यंजन के बारे में कहा जाता है कि इसके बारे में ब्रिटेन के भी कई लोगों को नहीं पता.
आलू के साथ साथ यह व्यंजन भी चीन के लोगों के लिए ब्रिटेन की पाकशैली का प्रतीक है.
इसके बारे में ऑनलाइन पर अजीबोगरीब संवाद छिड़ गया. कुछ ने इस तरह अपनी प्रतिक्रिया दी, "ओह, ये तो खाने-पीने के शौकीनों के साथ ज्यादती है. इसे देख कर ऐसा लगता है मानों बेचारी मछलियां आंखें खोले खोले ही मर गईं."
आगे की प्रतिक्रिया कुछ इस तरह है, "ब्रिटेन की रचनात्मकता ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले!"
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












