मंदी के बीच राष्ट्रपति का शाही जन्मदिन

इमेज स्रोत, BBC World Service
ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे के 90वां जन्मदिन के मौके पर रविवार को एक बड़ा आयोजन हुआ. राष्ट्रपति की जन्मदिन पार्टी में हज़ारों नागरिक शामिल हुए.
उनकी पार्टी के अनुमान के मुताबिक इस आयोजन में 10 लाख डॉलर खर्च किया गया और जन्मदिन का यह आयोजन राजधानी हरारे के पूर्वी इलाके के एक छोटे से शहर मारोनडेरा के एक बड़े स्टेडियम में आयोजित किया गया.
1980 से जिंबाब्वे की सत्ता संभाल रहे रॉबर्ट मुगाबे के 90 गुब्बारे हवा में छोड़कर अपना अपना जन्मदिन मनाया.
समारोह में स्कूली छात्र भी भीड़ का हिस्सा था. ये छात्र जिंबाब्वे का राष्ट्रीय ध्वज लहरा रहे थे और राष्ट्रपति के परिवार के नाम की नारेबाज़ी कर रहे थे.
मुगाबे का जन्मदिन शुक्रवार को ही था लेकिन जन्मदिन समारोह को टाल दिया गया था क्योंकि आंखों का ऑपरेशन कराने के लिए वह सिंगापुर गए हुए थे.
हरारे में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जब की अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुज़र रही है और बेरोजगारी बढ़ रही है ऐसे मुश्किल वक्त में इस तरह के खर्चीले आयोजन को लेकर लोगों की आलोचना लाजिमी है.
मुगाबे ने कहा कि वह राजनीति से संन्यास लेने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने एक टेलीविज़न साक्षात्कार में कहा, "मेरे राजनीतिक संन्यास पर चर्चा क्यों की जानी चाहिए जब ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा."
एपी समाचार एजेंसी के मुताबिक मुगाबे ने कहा, "देश में शासन करने वाला नेतृत्व बरकरार है. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो मैं यहां मौजूद हूं. मैं अपने पार्टी को टूटते हुए नहीं छोड़ सकता मैं इसे मज़बूत बनाकर ही छोड़ूंगा."
नहीं होंगे रिटायर

इमेज स्रोत, AFP
मुगाबे का यह साक्षात्कार पहले से ही रिकॉर्ड कराया गया था जिसमें वह काफ़ी कमज़ोर दिख रहे थे और उनके शब्द लड़खड़ा रहे थे और वह कुर्सी पर बड़ी मुश्किल से बैठे हुए नज़र आ रहे थे.
आलोचकों का कहना है कि मुगाबे अपने रिटायर होने की बात पर चर्चा नहीं करना चाहते क्योंकि वह अपने कार्यालय में ही मरना चाहते हैं.
एपी से बातचीत में एक विश्लेषक ने कहा, "एक सच यह है कि हम एक कमजोर राष्ट्रपति के नेतृत्व में जी रहे हैं जो रिटायर नहीं होना चाहते."
मुगाबे का 90वां जन्मदिन समारोह ऐसे वक्त में आयोजित हुआ है जब ज़िम्बॉब्वे के भविष्य को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई है. मुगाबे की शासन पर से पकड़ कमज़ोर हो रही है.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक मुगाबे की जगह लेने के लिए उपराष्ट्रपति ज्वॉयस मुजुरू और न्याय मंत्री एमर्सन मुनांगगाग्वा प्रतिस्पर्द्धी हैं.
मुगाबे ज़िम्बाब्वे पर 33 सालों से शासन कर रहे हैं. पिछले साल जुलाई में उन्होंने विवादास्पद चुनावमें जीत हासिल की थी. पांच सालों के इस कार्यकाल के पूरा होने पर वह 94 साल के हो जाएंगे.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












