ज़िम्बाब्वे: संसद में राष्ट्रपति मुगाबे की जीत

जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे की पार्टी ने संसदीय चुनाव में दो तिहाई बहुमत प्राप्त कर लिया है.
जिम्बाब्वे के चुनाव आयोग के मुताबिक ज़ानू-पीएफ ने 210 सदस्यीय संसद में 142 सीटें जीत ली हैं.
विश्लेषकों का कहना है कि ज़ानू-पीएफ पार्टी ने देश का संविधान बदलने लायक बहुमत हासिल कर लिया है. राष्ट्रपति पदके चुनाव का परिणाम घोषित होना अभी बाकी है.

इससे पहले, दो प्रमुख पर्यवेक्षक समूहों ने कहा था कि मतदान निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए.
अफ्रीकी संघ मिशन के प्रमुख ओलुसेगुन ओबासान्जो ने धोखाधड़ी की शिकायतों को खारिज कर दिया, जबकि एक अन्य पर्यवेक्षक ने सभी पार्टियों से तथ्य को स्वीकार करने की अपील की.
चुनाव पर सवाल
राष्ट्रपति मुगाबे को चुनौती दे रहे मौजूदा प्रधानमंत्री मॉर्गन चांगिराई ने चुनावों को तमाशा करार दिया है.
एक स्थानीय मॉनीटरिंग समूह ने भी चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं.
ज़ानू-पीएफ और चांगिराई की पार्टी मूवमेंट फॉर डिमॉक्रेटिक चेंज ने साल 2009 से ही गठबंधन सरकार बना रखी है लेकिन दोनों में तालमेल की कमी है.
पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव के बाद हुई बड़े पैमाने पर हिंसा के बाद ये गठबंधन टूट गया था.
चुनाव परिणाम की घोषणा से ठीक पहले ज़ानू-पीएफ पार्टी के प्रवक्ता रुगारो गुंबो ने संभावना जताई थी कि सातवीं बार राष्ट्रपति बनने के लिए चुनाव लड़ रहे 89 वर्षीय मुगाबे को कम से 70 प्रतिशत वोट हासिल होंगे.
जिम्बाब्वे के सरकारी अखबार हेराल्ड ने उनके हवाले से लिखा था, “हम प्रचंड बहुमत की उम्मीद कर रहे हैं.”
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>के लिए आप यहां क्लिक कर सकतें हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












