अदालत को ठेंगा दिखाकर प्रधानमंत्री ने दोबारा की शादी

ज़िम्बाव्बे के प्रधानमंत्री मॉर्गन चांगिराई ने अदालती आदेश के बावजूद एक और शादी कर ली है. साठ साल के चांगिराई ने 35 साल की एलिज़ाबैथ मचेका ने हरारे में शादी की है.
ज़िम्बाव्बे में एक से अधिक विवाह करना अवैध है और अदालत पहले ही कह चुकी है कि प्रधानमंत्री पहले से ही शादीशुदा हैं. कुछ विश्लेषकों का कहना है कि अदालती केस चांगिराई पर अगले साल होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव से कीचड़ उछालने को कोशिश हो सकता है.
उम्मीद जताई जा रही है कि चांगिराई आगामी राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति रोबर्ट मुगाबे को चुनौती दे सकते हैं.
लेकिन अन्य जानकारों का मानना है कि शादी के विवाद के लिए प्रधानमंत्री ख़ुद ही ज़िम्मेदार हैं क्योंकि साल 2009 में उनकी पत्नी की कार दुर्घटना में मृत्यू के बाद से ही वे कई प्रेम प्रसंगों में उलझे रहे हैं.
रिश्ता

प्रधानमंत्री चांगिराई ने शनिवार को हरारे में सैकड़ों मेहमानों की मौजूदगी में शादी की. उनकी पत्नी एलिज़ाबेथ माचेका राष्ट्रपति मुगाबे की सियासी पार्टी ज़ानु-पीएफ़ के एक स्थानीय राजनीतिज्ञ की बेटी हैं.
ये शादी उस अदालती आदेश के बाद हुई है जिसमें मैजिस्ट्रेट ने कहा था प्रधानमंत्री की पूर्व प्रेमिका लोकार्डियो टेम्बो ने साबित कर दिया है कि उनका चांगिराई के साथ परंपरागत रिवाज़ के अनुसार विवाह हो गया है.
इससे पहले हाई कोर्ट ने लोकार्डियो टेम्बो की अर्ज़ी को ख़ारिज कर दिया था.
शुक्रवार के आदेश के बाद टेम्बो के वकील ने कहा था कि प्रधानमंत्री को शादी की अनुमति वाला लाईसेंस रद्द कर दिया गया है.
वकील ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया था, “अगर प्रधानमंत्री दोबारा शादी करते हैं तो वे दूसरी शादी करने के दोषी होंगे. ”












