कैलिफ़ोर्निया में गहराया पानी का संकट

इमेज स्रोत, Getty Images
अमरीकी राज्य कैलिफ़ोर्निया में पानी की आपूर्ति करने वाली एजेंसी ने घोषणा की है कि वह पहली बार स्थानीय एजेंसियों को पानी की आपूर्ति करने में असमर्थ हो सकती है, ऐसा बढ़ते सूखे की वजह से होगा.
इस राज्य की दो तिहाई आबादी और दस लाख एकड़ कृषि भूमि को पूरी तरह या आंशिक रूप से इसी एजेंसी से पीने और सिंचाई का पानी मिलता है.
बड़े जलाशयों के सूखकर नीचे चले जाने के बाद इस साल के शुरू में राज्यभर में सूखे की घोषणा की गई.
सर्वाधिक सूखा
विशेषज्ञों ने घोषणा की है कि 2014 कैलिफोर्निया के लिए सबसे अधिक सूखे वाला साल हो सकता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
<link type="page"><caption> सूखे</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/07/120723_drought_pmo_sm.shtml" platform="highweb"/></link> के हालात की वजह से जंगलों में आग लग चुकी है, इससे लॉसएजलिस इलाके में काफी घरों को नुक़सान पहुँचा है.
इसके पहले 2003 और 2007 में सूखे की वजह से जंगलों में भयानक आग लगी थी.
पानी की आपूर्ति करने वाली इस एजेंसी ने अपने इतिहास में पहली बार <link type="page"><caption> पानी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2012/07/120721_namibia_water_tb.shtml" platform="highweb"/></link> के शून्य आबंटन की भविष्यवाणी की है. इससे यहां के ढाई करोड़ लोग प्रभावित होंगे.
पानी बचाएं

इमेज स्रोत, Getty Images
गवर्नर जैरी ब्राउन ने कहा है कि यह घोषणा इस बात की कड़ी चेतावनी है कि कैलिफ़ोर्निया का सूखा वास्तविक है.
उन्होंने पानी का संरक्षण करने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कहा है कि अगर ज़रूरी न हो तो शौचालय में फ्लश न चलाएं और जब दाढ़ी बना रहे हों तो पानी के नल को बंद रखें.

इमेज स्रोत, Reuters
इस बीच राज्य के खेती महासंघ के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह ख़बर एक भयानक झटका है.
कैलिफ़ोर्निया में सैक्रामेंटो सैन जोकिन नदी के डेल्टा से आता है. इसे स्थानीय एजेंसियों को जलाशयों के एक बड़े नेटवर्क, पाइपलाइन, कृत्रिम जलाशय और पंपिग स्टेशनों के जरिए पहुँचाया जाता है.

इमेज स्रोत, Reuters
समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) की एक ख़बर के मुताबिक़ पानी की आपूर्ति करने वाली एजेंसी से पानी लेने वाली 29 एजेंसियां के पास पानी के दूसरे स्रोत भी हैं, लेकिन वो भी बुरी तरह प्रभावित हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












