समलैंगिक जीवनसाथी का भी बीमा करेगी वॉलमार्ट

अमरीका में निजी क्षेत्र में सबसे अधिक नौकरी देने वाली कंपनी वॉलमार्ट ने अपने कर्मचारियों के समलैंगिक जीवनसाथी या पार्टनर को स्वास्थ्य बीमा का लाभ देने की पेशकश की है.
दुनिया की इस सबसे बड़ी रिटेल कंपनी के अमरीका में 13 लाख कर्मचारी हैं. हालांकि <link type="page"><caption> कंपनी</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/04/120423_walmart_rn.shtml" platform="highweb"/></link> ने कहा है कि उसे यह नहीं पता है कि उसके कितने कर्मचारी इसका फायदा उठाएंगे.
<link type="page"><caption> वॉलमार्ट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2011/03/110330_walmart_lawsuit_ia.shtml" platform="highweb"/></link> की इस पहल ने उसे उन अमरीकी कंपनियों की श्रेणी में ला दिया है जिन्होंने इस तरह की सुविधा देने की शुरुआत की है.
इस साल जून में सुप्रीम कोर्ट ने अमरीकी सरकार को उन राज्यों में समलैंगिक शादियों को मान्यता देने को कहा था जहाँ समलैंगिकता वैध है.
किसको मिलेगा फ़ायदा
<link type="page"><caption> वॉलमार्ट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/rolling_news/2012/04/120422_walmart_mexico_rn.shtml" platform="highweb"/></link> के प्रवक्ता रैंडी हारग्रोव ने कहा, ''हमने कर्मचारियों के समान या विपरीत लिंग के जीवनसाथी या एक अविवाहित साथी जो समान या विपरीत लिंग का हो, उन्हें इस लाभ के लिए चुना है.''
उन्होंने कहा, ''शादी के समान प्रतिबद्ध रिश्ते में कम से कम एक साल से साथ रह रहे अविवाहित पार्टनर, चाहे वह समलैंगिक हों या विपरीत लिंगी - उन्हें इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा.''
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी हारग्रोव ने कहा कि बदलाव एक व्यापारिक फ़ैसला था.
उन्होंने कहा, ''चूंकि हम सभी 50 राज्यों में अपना कारोबार कर रहे हैं, ऐसे में अमरीका में वॉल मार्ट के कर्मचारियों के लिए एक परिभाषा तय करना जरूरी था जिससे पूरे देश के बाज़ारों में एक समान नीति हो''
कंपनी के आधे से अधिक कर्मचारी इसके हेल्थकेयर प्रोग्राम के दायरे में आते हैं. इसकी सदस्यता इस बात पर निर्भर करती है कि वो कंपनी में कितने समय से और कितने घंटे काम करते हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमरीका में वॉल मार्ट के कर्मचारियों को अगले साल से मेडिकल कवरेज के लिए तीन से 10 फ़ीसदी तक अधिक भुगतान करना होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> क्लिक कर सकतें हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












