किस हाल में हैं पाकिस्तान के हिंदू मंदिर?

कराची में दिसंबर में तोड़ा गया एक मंदिर
इमेज कैप्शन, कराची में दिसंबर में तोड़ा गया एक मंदिर

पाकिस्तान के हिंदू मंदिरों में से ज़्यादातर की हालत ख़राब है या अब वो मंदिर रह ही नहीं गए हैं.

पाकिस्तान हिंदू सेवा नाम के संगठन का कहना है कि देश में कुल 150 मंदिर हैं जिनमें से अधिकतर पर भूमि माफ़िया ने कब्ज़ा कर लिया है, या फिर वे वीरान पड़े हैं.

सबसे ज़्यादा हिंदू मंदिर सिंध प्रांत में हैं जहाँ हिंदुओं की आबादी अपेक्षाकृत अधिक है मगर देश की राजधानी इस्लामाबाद में कोई मंदिर नहीं है जहाँ हिंदू पूजा-अर्चना कर सकें.

कराची में सबसे अधिक पचास हिंदू मंदिर हैं मगर उनमें लगभग आधे मंदिरों पर या तो लोगों ने जबरन कब्ज़ा कर लिया है या फिर उनकी मिल्कियत को लेकर मुकदमा चल रहा है.

इस सारे मामले पर विस्तार से चर्चा देखिएगा ईटीवी नेटवर्क पर बीबीसी हिंदी के टीवी कार्यक्रम ग्लोबल इंडिया में.

ग्लोबल इंडिया

ग्लोबल इंडिया हर शुक्रवार ईटीवी नेटवर्क के चैनलों पर प्रसारित किया जाता है. प्रसारण समय हैं:

शुक्रवार – शाम छह बजे – ईटीवी राजस्थान, ईटीवी उर्दू

शुक्रवार – रात आठ बजे – ईटीवी बिहार-झारखंड, ईटीवी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, ईटीवी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़

शनिवार – पुन: प्रसारण – रात आठ बजे –ईटीवी उर्दू

शनिवार – पुन: प्रसारण – रात साढ़े नौ बजे– ईटीवी के सभी हिंदी चैनल

रविवार – पुन: प्रसारण – सुबह 11.00 बजे – ईटीवी के सभी हिंदी चैनल

रविवार – पुन: प्रसारण – दोपहर 1 बजे – ईटीवी उर्दू