क्रिसमस के बीच अमेरिका में 'बर्फ़ीला तूफ़ान' लोगों के लिए आफ़त, तस्वीरों में देखें

इमेज स्रोत, Getty Images
क्रिसमस की तैयारियों के बीच अमेरिका में लोग बर्फ़ीले तूफ़ान से परेशान हैं.
हजारों फ्लाइट कैंसल हो गई हैं और सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जमीं हुई है.
त्योहार के इस व्यस्त मौसम में लोग परिवार और दोस्तों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं.
वहीं, मौसम के जानकारों ने ऐसी आशंका जताई है कि यह इस साल का अब तक का सबसे ठंडा क्रिसमस होगा.

इमेज स्रोत, Getty Images
यूएस नेशनलन वेदर सर्विस (एनडब्लूएस) ने बताया है कि देश के कुछ हिस्सों में लोगों को माइनस 45 डिग्री सेल्सियस तापमान का सामना करना पड़ सकता है.

इमेज स्रोत, Reuters
विपरीत मौसम परिस्थितियों के बीच यूनाइटेड, डेल्टा समेत कई एयरलाइंस ने फ्लाइट कैंसल कर दीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका के शिकागो में भी लोग तूफ़ान से बेहद परेशान हैं. यहां सड़क से बर्फ को हटाने का काम शुरू हो गया है. कोलोराडो में ट्रकों की लंबी लाइन देखी गई.

इमेज स्रोत, JASON CONNOLLY/AFP
अमेरिका के कई राज्यों में लोगों से घर के अंदर ही रहने की अपील की गई है. इस तूफ़ान को 'बम तूफान' का नाम दिया गया है क्योंकि मौसम की स्थिति तेजी से ख़राब हुई है.

इमेज स्रोत, STEPHEN CHUNG / ALAMY STOCK PHOTO
टेनेसी प्रांत के नैशविल में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय स्ट्रीट ब्रॉडवे पर बर्फ के बीच क्रिसमस की रौनक भी दिखीं.

इमेज स्रोत, SETH HERALD/AFP

इमेज स्रोत, Alam Stock
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













