बंदिशें, दीवारें, रुकावट... ये तस्वीरें कितना कुछ कहती हैं...
बीबीसी ने अपने पाठकों से 'बैरियर' की थीम पर उनकी सबसे बेहतरीन और चुनिंदा तस्वीरें भेजने के लिए कहा था. हम दुनिया भर से अपने पाठकों की भेजी इन तस्वीरों को यहां आपके लिए पेश कर रहे हैं.
इमेज स्रोत, Feldore McHugh
इमेज कैप्शन, फेलडो मैकह्यूज अपनी इस तस्वीर के बारे में कहते हैं कि दूसरी तरफ़ क्या है, बाड़े की दीवार उस नन्हे से कुत्ते को ये देखने से नहीं रोक पा रही थी
इमेज स्रोत, Mark Stubbs
इमेज कैप्शन, मार्क स्टब्बस अपनी इस तस्वीर के बारे में कहते हैं कि लंच के वक़्त वे तितलियों की तस्वीरें ले रहे थे. ये जगह वेल्स के हारवर्डेन विलेज से ज़्यादा दूर नहीं है. वे दो दिन बेहद गर्म थे. सुनहरी घास थी. लेकिन वो कंटीली बाड़ कुछ इस तरह से दिख रही थी, मानो वो मुझे गुजरे वक़्त में ले जाएगी.
इमेज स्रोत, Tony Dowell
इमेज कैप्शन, न्यूज़ीलैंड के टॉनी डोवेल लिखते हैं कि 'रिमुटाका इनक्लाइन वॉक' का साइनबोर्ड कोई अवरोध जैसा नहीं है लेकिन ये चेतावनी ज़रूर देता है कि एहतियात के साथ आगे बढ़ें
इमेज स्रोत, Verna Evans
इमेज कैप्शन, वर्ना इवांस अपनी इस तस्वीर के बारे में कहती हैं कि ये मार्ग अवरोधक लंदन के हैम कॉमन के इलाके में खड़ा किया गया था. दिलचस्प बात ये बैरियर हर साल मेंढकों के लिए खड़े किए जाते हैं, जब वे अपने प्रजनन की जगह पर पहुंचने के लिए इस रास्ते से गुजरते हैं
इमेज स्रोत, Oli Louch
इमेज कैप्शन, ओली लाउच इस तस्वीर के बारे में लिखती हैं कि एक कुत्ता दरवाज़े पर खड़ा है और वो इंतज़ार कर रहा है कि मालिक गेट खोलें क्योंकि वो न इसे छलांग लगाकर पार कर सकता है और न ही इसके नीचे से निकल सकता है
इमेज स्रोत, Kay Walker
इमेज कैप्शन, के वॉकर लंदन के 'द शार्ड' की ओक बढ़ रही थीं तभी उन्होंने इस शख़्स को देखा, वहां वो बैरियर की निगरानी कर रहा था
इमेज स्रोत, Ian Simmonds
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड के नॉर्थ यॉर्कशर की इस तस्वीर के बारे में इयान सिमोंड्स लिखते हैं, "ऐसा लगता है कि ये दोनों भेड़ें उस सीढ़ी पर चढ़ना चाहती थीं, हालांकि वे पास की घास भी आराम से चर सकती हैं"
इमेज स्रोत, Philippe Roberge
इमेज कैप्शन, स्कॉटलैंड में एक झील के किनारे एक ख़ूबसूरत सा किला. फिलिप रॉबर्ज लिखते हैं कि ये तस्वीर 35 एमएम के कैमरे से ली गई थी, मुझे इसकी डिजिटल कॉपी के लिए तस्वीर स्कैन करनी पड़ी
इमेज स्रोत, Tony McDonald
इमेज कैप्शन, उत्तरी इंग्लैंड के नॉर्थंबरलैंड में छुट्टियां मनाने के दौरान टोनी मैक्डॉनल्ड ने ये तस्वीर ली थी. वो लिखते हैं, "मैं और मेरी पत्नी हाउसस्टीड्स रोमन फोर्ट तक पहुंचने के लिए चढ़ाई चढ़ रहे थे. यहां हाड्रियन वॉल ही वो जगह है जहां आपको टहलने की इजाज़त है
इमेज स्रोत, Doris Enders
इमेज कैप्शन, डोरिस एंडर्स कहते हैं, "साफ़ संदेश है..."
इमेज स्रोत, Nick Mills
इमेज कैप्शन, निक मिल्स इस तस्वीर के बारे में बताते हैं, "एक दो बरस पहले की बात है. मेरी पोती एक छोटी सी दीवार के उस पार मौजूद गांव की तरफ़ देख रही थी. थोड़ी देर में मेरे दोनों कुत्ते उसके साथ खड़े हो गए. मैं ये नहीं देख पाया कि वे क्या देख रहे थे"
इमेज स्रोत, David Woodcock
इमेज कैप्शन, दो छोटे पौधों के बीच फंसा एक बछड़ा. इस तस्वीर के बारे में डेविड वुडकॉक कहते हैं कि ये गायें बर्कशर के ग्रीनहैम कॉमन में बेरोकटोक घूमती हैं और वे यहां के नैचुरल लैंड मेनटेनेंस प्रोग्राम का हिस्सा हैं
इमेज स्रोत, Essam Higazi
इमेज कैप्शन, मिस्र के अलेक्जेंडेरिया के तटीय इलाके की ये तस्वीर एसाम हिगाज़ी ने ली है
इमेज स्रोत, Emily Renshaw
इमेज कैप्शन, इंग्लैंड के कॉर्नवॉल के न्यूक्वे में ली गई इस तस्वीर के बारे में एमिली रेन्शॉ कहती हैं, "रीटा को ये बाड़ उसके खाने तक पहुंचने से रोक रही थी"